The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IndvsEng Mohammed Siraj says Bazball wont work in India if get hits for boundary feel like breaking their helmet

इंग्लैंड वाले इंडिया आ तो गए, लेकिन- 'बैज़बॉल हुआ तो हेलमेट तोड़ दूंगा'

इंडियन पेसर मोहम्मद सिराज़ ने इंग्लैंड टीम को धमकी दे दी है. कहा है कि अगर बैज़बॉल खेलोगे तो दो दिन से ज्यादा टिक नहीं पाओगे.

Advertisement
Mohammed Siraj
मोहम्मद सिराज़ (फोटो - AP)
pic
गरिमा भारद्वाज
24 जनवरी 2024 (Updated: 24 जनवरी 2024, 12:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया और इंग्लैंड (IndvsEng) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ शुरू होने में 24 घंटे भी नहीं बचे है. सीरीज़ का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. और इस मैच से पहले लोकल बॉय मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को धमका दिया है. सिराज का कहना है कि इंग्लैंड का बैज़बॉल स्टाइल इंडिया में नहीं चलने वाला है. और अगर उन्होंने ऐसा खेलने की कोशिश की तो इससे इंडियन टीम को ही फायदा होगा.

जियो सिनेमा से बात करते हुए सिराज बोले,

'अगर इंग्लैंड ने इंडियन कंडीशन में बैज़बॉल खेला तो मैच शायद डेढ़ या दो दिन में खत्म हो जाएगा. यहां पर हर गेंद को हिट करना आसान नहीं होगा, क्योंकि कभी यहां गेंद टर्न होती है और कभी सीधी रह जाती है. तो, मुझे लगता है यहां बैज़बॉल देखना मुश्किल होगा. लेकिन अगर वो इस तरीके से खेलते हैं तो ये हमारे लिए ही अच्छा होगा क्योंकि मैच जल्दी खत्म हो जाएगा.'

ये भी पढ़ें - रवि शास्त्री ने अश्विन की हेयरस्टाइल के लिए मजे, पर टेंशन इंग्लैंड की बढ़ने वाली है!

इस सीरीज़ की तैयारियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा,

'जब वो पिछली बार इंडिया आए थे, मैच जल्दी खत्म हो रहे थे. 2021 की उस सीरीज़ में, मेरे हिसाब से मैंने दो मैच खेले थे. इन दो में से एक मैच की पहली इनिंग्स में, मैंने पांच ओवर गेंदबाजी की थी और जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के विकेट निकाले थे. तो, इस बार का फोकस अपने ओवर्स में कम रन देना होगा. अगर मुझे विकेट मिलते हैं तो अच्छा है. लेकिन मुझे धैर्य रखना होगा और बैटर्स पर लगातार प्रेशर बनाना होगा.'

इसके साथ सिराज ने अपने ऑन-फील्ड अग्रेशन पर भी बात की. और कहा,

'एक फास्ट बोलर के तौर पर, मुझे गुस्सा आता है जब कोई मेरी गेंद पर बाउंड्री लगाता है. मेरा मन करता है कि उनका हेलमेट तोड़ दूं या अगली गेंद पर उनका विकेट निकाल लूं. तो, मैं कोशिश करता हूं कि मैं हमेशा ग्राउंड पर ऊर्जावान रहूं. और बैटर्स को डरा सकूं.'

बताते चलें, सिराज ने हैदराबाद फ़ैन्स के लिए भी मैसेज़ भेजा. उन्होंने कहा कि वो फ़ैन्स का स्टेडियम में आने का इंतजार कर रहे हैं. पूरी टीम फ़ैन्स से बहुत प्यार करती है. और उनके सपोर्ट का इंतजार कर रही है.

वीडियो: शमी सिराज की बोलिंग पर शोएब अख्तर का ट्वीट इंडियन फैंस को खुश कर देगा

Advertisement