9,8,4,34,6,4,31,14,0,0... ना तो ये किसी का मोबाइल नंबर है. और ना ही रैंडम लिखीहुई संख्याएं. ये एक दिग्गज भारतीय बल्लेबाज की पिछली 10 वनडे इनिंग्स हैं. और इनइनिंग्स के बाद टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा इस प्लेयर के बारे में कहते हैं,‘पिछले दो मैच में वो जल्दी आउट हो गए, लेकिन उन्हें सात आठ या दस मैच लगातार देनेहोंगे ताकि वो थोड़े कंफर्टेबल हो सके. अभी उन्हें किसी के चोटिल होने या उपलब्धनहीं होने पर मौका मिल रहा है. टीम मैनेजमेंट का काम खिलाड़ियों को मौके देना है औरजब लगे कि वो कंफर्टेबल नहीं है या रन नहीं बन रहे, तब इसके बारे में सोचेंगे.लेकिन अभी हम इसके बारे में नहीं सोच रहे.’वाइज़ाग में मिली हार के बाद अगर आपने रोहित शर्मा को सुना/पढ़ा होगा, तो समझ गएहोंगे. कि बात सूर्यकुमार यादव की हो रही है. सूर्या T20I फॉर्मेट के नंबर वन बैटरहैं. और इसी के चलते लोगों को लगता है कि वह वनडे में भी सफल होंगे. और ये वही लोगहैं, जो किसी आई स्पेशलिस्ट से गले का ऑपरेशन नहीं कराते. क्योंकि ये उसकीस्पेशलाइजेशन नहीं है.