The Lallantop
Advertisement

रोहित शर्मा का सूर्यकुमार यादव को इतना बैक करना, वर्ल्ड कप के अरमानों पर पानी फेर देगा!

'फेल्यॉर सूर्या' के चक्कर में कई लोग बर्बाद हो रहे हैं.

Advertisement
21 मार्च 2023
Updated: 21 मार्च 2023 14:35 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

9,8,4,34,6,4,31,14,0,0... ना तो ये किसी का मोबाइल नंबर है. और ना ही रैंडम लिखी हुई संख्याएं. ये एक दिग्गज भारतीय बल्लेबाज की पिछली 10 वनडे इनिंग्स हैं. और इन इनिंग्स के बाद टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा इस प्लेयर के बारे में कहते हैं,

‘पिछले दो मैच में वो जल्दी आउट हो गए, लेकिन उन्हें सात आठ या दस मैच लगातार देने होंगे ताकि वो थोड़े कंफर्टेबल हो सके. अभी उन्हें किसी के चोटिल होने या उपलब्ध नहीं होने पर मौका मिल रहा है. टीम मैनेजमेंट का काम खिलाड़ियों को मौके देना है और जब लगे कि वो कंफर्टेबल नहीं है या रन नहीं बन रहे, तब इसके बारे में सोचेंगे. लेकिन अभी हम इसके बारे में नहीं सोच रहे.’

वाइज़ाग में मिली हार के बाद अगर आपने रोहित शर्मा को सुना/पढ़ा होगा, तो समझ गए होंगे. कि बात सूर्यकुमार यादव की हो रही है. सूर्या  T20I फॉर्मेट के नंबर वन बैटर हैं. और इसी के चलते लोगों को लगता है कि वह वनडे में भी सफल होंगे. और ये वही लोग हैं, जो किसी आई स्पेशलिस्ट से गले का ऑपरेशन नहीं कराते. क्योंकि ये उसकी स्पेशलाइजेशन नहीं है.


 

 

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement