The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs WI Bumrah Siraj brilliant bowling West indies team all out on 162 runs

बुमराह-सिराज के आगे वेस्टइंडीज पस्त, 162 रनों पर सिमटी पहली पारी

वेस्टइंडीज की टीम महज 44.1 ओवर ही टिक सकी और पूरी टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गई. सिराज के खाते में चार और बुमराह के खाते में तीन विकेट आए.

Advertisement
IND vs WI, Test series, Cricket
बुमराह सिराज के आगे वेस्टइंडीज की टीम पस्त (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
2 अक्तूबर 2025 (Published: 02:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. जहां वेस्टइंडीज की टीम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की खतरनाक बॉलिंग के आगे दो सेशन के खेल में ही ऑलआउट हो गई. सिराज के खाते में चार और बुमराह के खाते में तीन विकेट आए.

वेस्टइंडीज की टीम महज 44.1 ओवर ही टिक सकी और पूरी टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गई. 44.1 ओवर में ऑलआउट होना भारत में किसी भी विदेशी टीम का दूसरी सबसे कम ओवर खेलने का रिकॉर्ड है. पहला रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है, जो 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में सिर्फ 30.3 ओवर तक ही टिक पाया था. साथ ही पिछले दस पारियों में भारतीय सरजमीं पर वेस्टइंडीज सिर्फ एक ही बार पहली नई गेंद के बाद टिक पाया है.

मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला इंडियन बॉलर्स ने गलत साबित कर दिया. सिराज ने 11 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. तेजनरायण चंद्रपॉल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. जबकि दूसरे ओपनर जॉन केम्पबेल 8 रन बनाकर बुमराह की बॉल पर आउट हुए. एलिक एथनाज और ब्रैंडन किंग भी कुछ खास नहीं कर सके. एलिक एथनाज 12 और ब्रैंडन किंग 13 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों को सिराज ने ही आउट किया.

कप्तान रोस्टन चेज ने कुछ देर विकेट पर रुकने की कोशिश की. लेकिन वह भी 24 रन बनाकर सिराज की बॉल पर आउट हो गए. शाई होप ने 26 और जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 150 के आसपास पहुंचाया. लेकिन इनके अलावा कोई और बैटर टिक नहीं सका. और पूरी टीम 44.1 ओवर में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत में सिराज ने चार, बुमराह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट अपने नाम किए. जबकि वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला.

वीडियो: हैरिस रऊफ के फाइटर जेट वाले इशारे का बुमराह ने तगड़ा जवाब दे दिया

Advertisement

Advertisement

()