The Lallantop
Advertisement

29 जून के बाद 9 मार्च, टीम इंडिया के नाम एक और ICC खिताब, तीसरी बार जीती Champions Trophy

IND vs NZ CT 2025 Final: रोहित-श्रेयस के तूफान ने और इंडियन स्पिनर्स की चकरी ने भारत को चैंपियन बना दिया है. इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट अपने नाम किया है.

Advertisement
Indian Team wins Champions Trophy 2025 beats New Zealand
साल भर में भारतीय टीम का ये दूसरा ICC खिताब है. (फोटो- AP)
pic
प्रशांत सिंह
9 मार्च 2025 (Updated: 9 मार्च 2025, 10:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया ने Champions Trophy 2025 का टाइटल जीत लिया है (India wins Champions Trophy 2025). भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. दुबई में खेले गए फाइनल मैच में टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया. 29 जून 2024 को T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद साल भर में भारतीय टीम का ये दूसरा ICC खिताब है.

रोहित की कमाल पारी

मैच में 252 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ठोस शुरुआत की. पहले विकेट के लिए 18 ओवर 4 गेंद में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 105 रन जोड़े. गिल ने 31 रनों की पारी खेली. तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली सिर्फ 1 रन बना पाए. 27वें ओवर में रोहित शर्मा 76 रन बनाकर आउट हुए. इस वक्त टीम का स्कोर 122 रन था. रोहित ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़े. 

रोहित के आउट होने के बाद चौथे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने 75 गेंद में 61 रन जोड़े. अय्यर ने 48 रनों की पारी खेली. इसके बाद केएल राहुल ने 33 गेंद पर 34 रन बनाकर मैच फिनिश किया. हार्दिक पंड्या ने 18 रन बनाए, वहीं जडेजा 9 रन बनाकर नाबाद रहे. 

न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए थे

इससे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने तेज शुरुआत की. विल यंग और रचिन रविंद्र ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर पांच गेंदों में 57 रन जोड़ दिए. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 15 रन के निजी स्कोर पर यंग को आउट किया. इसके बाद इन फॉर्म रविंद्र को कुलदीप यादव ने आउट किया. रविंद्र ने 29 गेंद में 37 रनों की पारी खेली.

कुलदीप ने अपने अगले ही ओवर में केन विलियमसन को चलता कर दिया. विलियमसन ने 11 रन बनाए. इसके बाद डेरिल मिशेल ने एक एंड संभाले रखा. मिशेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाए. अंत में ग्लेन फिलिप्स ने 34 और माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 53 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. मैच में शानदारी पारी के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ दी मैच मिला.

वीडियो: Champions Trophy: न्यूजीलैंड से फाइनल में भारत को सिर्फ इस खिलाड़ी से खतरा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement