The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • indian team series results in england after 2007 win virat kohli rahul dravid ms dhoni shubman gill

इंग्लैंड में टीम इंडिया का 17 सालों का रिकॉर्ड देख शुभमन गिल को टेंशन न हो जाए

भारतीय टीम ने 17 साल से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. पिछली बार जब भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीता था तब राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान थे.

Advertisement
virat kohli, india vs england,
विराट कोहली की कप्तानी में भी भारत को इंग्लैंड में हार मिली है. (Photo-AP)
pic
रिया कसाना
16 जून 2025 (Published: 10:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और इंग्लैंड (India vs England) टेस्ट सीरीज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. भारतीय टीम नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की लीडरशिप के साथ मैदान पर उतरेगी. गिल के पास मौका है कि वो इस दौरे पर ऐसा कारनामा करके दिखाएं जो कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे कप्तान भी नहीं कर पाए.

भारत ने पिछली बार साल 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी. इसके बाद भारत चार बार इंग्लैंड का दौरा कर चुका है. इन सीरीज में भारत के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

2011

भारतीय टीम ने 2007 में जीत के बाद 2011 में इंग्लैंड का दौरा किया. दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. भारत इस दौरे पर 4-0 से हारा था. धोनी की कप्तानी वाली टीम को यहां शर्मनाक क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट 196 रन, नॉटिंघम टेस्ट 319 रन, बर्मिंघम टेस्ट पारी और 242 रन और आखिरी टेस्ट पारी और 8 रन से जीता था.

2014

भारत ने साल 2014 में एक बार फिर धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा किया. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 3-1 से जीत हासिल की थी. 2014 में नॉटिंघम में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था. इसके बाद भारत ने लॉर्ड्स में 95 रन से जीत हासिल की. लेकिन फिर इंग्लैंड ने आखिरी के तीनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते. इनमें से दो मैच भारत पारी के अंतर से हारा था. 

2018

साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत इंग्लैंड पहुंचा. इस सीरीज में कोहली का बल्ला जमकर चला. वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे, लेकिन वो टीम को सीरीज जितवा नहीं पाए. भारत ये सीरीज 1-4 से हारा था. दौरे पर इकलौती जीत भारत को नॉटिंघम टेस्ट मिली. इंग्लैंड ने बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रन से जीत हासिल की. दूसरा मैच वो पारी और 159 से जीता. तीसरे टेस्ट में भारत ने वापसी की और 203 रन से जीत हासिल की. साउथैंप्टन में चौथा टेस्ट इंग्लैंड 60 रन से जीता. वहीं आखिरी मैच उन्होंने 118 से अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें - प्लेइंग इलेवन का पता नहीं, लेकिन टीम बस में इस शख्स ने ले ली रोहित की

2021-22

भारतीय टीम ने साल 2021 में विराट कोहली की ही कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा किया. सीरीज के चार मुकाबले 2021 में खेले गए थे. तब तक भारत ने 2-1 की लीड हासिल कर रखी थी. सीरीज का आखिरी मैच अगले साल जुलाई में खेला गया. इस मैच में कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी. भारत के पास सीरीज जीतने का मौका था लेकिन ऐसा हुआ नहीं. भारत आखिरी मैच सात विकेट से हारा और ये सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहा. 

वीडियो: शार्दुल का खेल देख मुश्किल में सेलेक्टर्स, जड़ा शानदार शतक

Advertisement