पंजाब के लड़के ने दिखाया इतना तगड़ा खेल, वॉर्नर-स्मिथ के साथ मिल गया मौका
ऑस्ट्रेलियन टीम में पंजाब के लड़के का सलेक्शन.
Advertisement

19 साल के तनवीर सांघा. फोटो: AP
"मैं आज सातवें आसमान पर हूं, मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि इतनी कम उम्र में मेरा चयन ऑस्ट्रेलियाई टीम में होगा.''तनवीर दूसरे ऐसे भारतीय प्रवासी बन गए हैं, जिनका सलेक्शन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में हुआ है. तनवीर से पहले पंजाब के ही गुरिन्दर सिंह सन्धू का चयन छह साल पहले कंगारु टीम में किया गया था. इन दोनों के अलावा भी भारत से किसी ना किसी तरह से संबंधित तीन खिलाड़ी- ब्रान्सबाई कूपर (1877), रेक्स सेलर (1964) और स्टुअर्ट क्लार्क (2006) ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं. तनवीर के पिता जोगा सिंह 1997 में ही भारत छोड़ कर ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. वहां पर उन्होंने कुछ साल फ़ार्म में काम किया और फिर टैक्सी चलाने लगे. जोगा सिंह आज भी टैक्सी चलाते हैं. तनवीर की माँ, उपनीत एक अकाउंटेन्ट हैं. तनवीर के पिता ने इस खास दिन पर कहा,
''तनवीर को बचपन से ही खेल से लगाव था. वो वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी खेल कर बड़ा हुआ है. फिर 10 साल की उम्र में उन्हें क्रिकेट खेलने की इच्छा हुई. जिसके बाद मैनें उसका नाम लोकल क्रिकेट क्लब में लिखवा दिया.''तनवीर संघा की पहचान सबसे पहले पाकिस्तानी-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फवाद अहमद ने की. U-16 में तनवीर की काबिलियत देख फवाद प्रसन्न हो गए और उनके मेन्टर बन गए. तनवीर ने U19 वर्ल्ड कप में भी अपने खेल से काफी प्रभावित किया था. छह मैचों मे 15 विकेट लेकर वो ऑस्ट्रेलिया के हाईएस्ट विकेट टेकर थे. तनवीर एक अच्छे बल्लेबाज़ भी हैं. U-19 वर्ल्डकप में उन्होंने पांच मैचों में बढ़िया बल्लेबाजी की थी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने की 22 तारीख से पांच T20 मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड में खेली जानी है.