टॉस जीतते ही तय हो गया, टीम इंडिया ये मैच जीतेगी!
2015 और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने दूसरी इनिंग में बैटिंग की. दोनों ही मैच भारतीय टीम हारी.

2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच. मैच में भारत के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच से पहले पिच को लेकर काफी चर्चा चल रही थी. ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि पहले बैटिंग करना ठीक होगा या बॉलिंग करना. ICC टूर्नामेंट में नॉकआउट मैचों में भारत का पहले बैटिंग करते हुए रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है.
भारत ICC वनडे वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए नॉकआउट मैचों में पहले बैटिंग करते हुए एक भी मैच नहीं हारा है. यानी सेमीफाइनल में टॉस जीतना भारत के लिए लकी रहा. भारत पहले बैटिंग कर रहा है. कैप्टन रोहित ने भारत को तगड़ी शुरुआत दी. रोहित 29 गेंदों पर 47 रन की पारी खेलकर लौटे. शुभमन गिल और विराट कोहली ने इस कहानी को आगे बढ़ाया.
2011 में जीते, 2015 और 2019 में हारेबता दें कि भारत ने 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहले बैटिंग की थी. और वो मैच भारत जीता था. जिसके बाद 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने दूसरी इनिंग में बैटिंग की. दोनों ही मैच भारतीय टीम हारी. अब 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत पहले बैटिंग कर रहा है. नतीजा जो भी हो, मैच में भारत ने आक्रामक शुरुआत की है.
रोहित का कहरमैच के पहले ही ओवर में रोहित ने बोल्ट को लपेट लिया. उन्होंने बोल्ट को 2 चौके जड़े. वहीं बोल्ट के अगले ओवर में रोहित ने एक छक्का भी जड़ दिया. रोहित ने अपनी पारी में 29 गेंदें खेलकर 47 रन बनाए. इसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. टीम का स्कोर जब 71 रन था तब रोहित बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में टिम साउदी की गेंद पर केन विलियमसन को कैच थमा बैठे. साउदी ने कटर बॉल पर रोहित की फंसा लिया.
रोहित का रिकॉर्डरोहित शर्मा सेमीफाइनल मैच के दौरान विश्व कप इतिहास में 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गेल ने वर्ल्ड कप में 34 इनिंग्स में कुल 49 छक्के लगाए थे.
गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही रोहित विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित ने इस मामले में भी क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2015 विश्व कप में 26 छक्के लगाए थे. वहीं रोहित के नाम 28 छक्के हो चुके हैं. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो उनके छक्कों की संख्या बढ़ सकती है.
(ये भी पढ़ें: Ind vs NZ: रोहित शर्मा आउट होने से पहले बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना गए)
वीडियो: टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को कब तक बचाया जाएगा?

.webp?width=60)

