चोकर है टीम इंडिया... पूर्व क्रिकेटर ने फ़ैन के सवाल पर क्या जवाब दिया?
टीम इंडिया लगातार ICC इवेंट्स में फ़ेल हो रही है. और इस चक्कर में लोगों ने टीम का नया नाम रख दिया है. लोगों को लगता है कि टीम इंडिया नई चोकर है. फ़ैन्स तो ऑलमोस्ट श्योर हैं, लेकिन पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद को...

टीम इंडिया लगातार ICC इवेंट्स में फ़ेल हो रही है. और इस चक्कर में लोगों ने टीम का नया नाम रख दिया है. लोगों को लगता है कि टीम इंडिया नई चोकर है. फ़ैन्स तो ऑलमोस्ट श्योर हैं, लेकिन पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद को ऐसा नहीं लगता. बता दें कि टीम इंडिया बीते कुछ सालों से लगातार द्विपक्षीय सीरीज़ में अच्छा कर रही है. लेकिन ICC इवेंट्स में इनका हाल खराब हो जाता है. भारतीय टीम तीनों फ़ॉर्मेट्स में नंबर वन रह चुकी है. लेकिन सालों से एक भी ICC इवेंट नहीं जीत पाई.
भारत ने आखिरी बार 2013 में कोई ICC इवेंट जीता था. इसी बरस की चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हम धोनी की कप्तानी में चैंपियन बने. इसके बाद से भारत 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल हार चुका है. जबकि 2016 और 2022 के T20 वर्ल्ड कप में भी यही हाल रहा. जबकि 2014 T20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफ़ी, 2021-2023 WTC Final और 2023 वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भी हमें हार मिली.
यह भी पढ़ें: ओवररेटेड है इंडियन क्रिकेट टीम... पूर्व चीफ़ सेलेक्टर की बात सुनी?
इस वर्ल्ड कप में तो टीम ने लगातार अच्छा खेला था. एक भी मैच नहीं हारे थे. लेकिन फ़ाइनल में उन्हें हार मिली. और इसी के चक्कर में लोग बोलने लगे- भारत नया चोकर है. सोशल मीडिया साइट X पर एक फ़ैन ने वेंकटेश प्रसाद से भी ऐसा ही सवाल कर लिया. उन्होंने लिखा,
'सर क्या आप भी सोचते हां कि टीम इंडिया वर्ल्ड क्रिकेट की नई चोकर है? हमने 10 साल में दसवां ICC नॉकआउट मैच गंवाया है.'
जवाब में वेंकी ने लिखा,
'चोकर्स नहीं, हमने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ दो टेस्ट सीरीज़ जीती है. लास्ट वाली तो 36 पर ऑलआउट होने के बाद 2020-21 में आई थी. आधे से ज्यादा फ़र्स्ट चॉइस प्लेयर्स के बिना आई इस जीत को मैं भारत की महानतम जीत मानता हूं. लेकिन जाहिर तौर पर 11 साल में एक भी मेजर टूर्नामेंट नहीं जीते, तो कुछ तो गड़बड़ है.'
बता दें कि भारत बीते कुछ सालों में इकलौती ऐसी टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज़ में हराया. पहली बार भारत ने यह कारनामा विराट कोहली की कप्तानी में किया था. दूसरी बार भी टीम उनकी ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी. लेकिन पहले टेस्ट के बाद कोहली वापस लौट आए थे. जिसके बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी की. और फिर गाबा में कमाल करते हुए भारत ने टेस्ट सीरीज़ जीती.
वीडियो: टीम इंडिया को मिली हार तो दिग्गज क्रिकेटर को याद आए शमी भाई!

.webp?width=60)

