ओवररेटेड है इंडियन क्रिकेट टीम... पूर्व चीफ़ सेलेक्टर की बात सुनी?
कृष्णमचारी श्रीकांत. 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीती टीम चुनने वाले सेलेक्शन कमिटी के चीफ़. अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर श्रीकांत टीम इंडिया से गुस्सा हैं. उन्होंने तो मौजूदा टीम को ओवररेटेड भी बता दिया.

कृष्णमचारी श्रीकांत. 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीती टीम चुनने वाले सेलेक्शन कमिटी के चीफ़. श्रीकांत पूर्व क्रिकेटर भी हैं. अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर श्रीकांत टीम इंडिया से गुस्सा हैं. उन्होंने तो मौजूदा टीम को ओवररेटेड भी बता दिया. श्रीकांत के मुताबिक T20I और टेस्ट में भारतीय टीम बहुत ज्यादा ओवर-रेटेड है. INDvsSA दूसरे टेस्ट से पहले श्रीकांत ने रोहित शर्मा एंड कंपनी की खूब आलोचना की.
श्रीकांत ने अपनी आलोचना को जायज ठहराने के लिए यह भी कहा कि पूरी टीम लाल गेंद से खराब प्रदर्शन कर रही है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो प्लेयर्स मौके मिलना डिज़र्व करते हैं, उन्हें बाहर बिठा दिया गया. अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत बोले,
'टेस्ट क्रिकेट में हम ओवररेटेड हैं. हमें ये बात समझनी होगी. मैं सोचता हूं कि दो-तीन साल का एक फ़ेज़ था, जब विराट कोहली टीम के कप्तान थे, हम बेहतरीन खेल रहे थे. हमने इंग्लैंड में डॉमिनेट किया, साउथ अफ़्रीका में खूब लड़े, ऑस्ट्रेलिया में जीते. दो-चार साल तक हमारा अच्छा फ़ेज़ था. हां, हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में डॉमिनेट कर रहे थे.'
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को इतना दुखी तो कभी नहीं देखा होगा, वर्ल्ड कप हार वाला VIDEO वायरल!
साउथ अफ़्रीका के मौजूदा टूर पर टीम इंडिया पहला टेस्ट हार गई. और इसी हार से गुस्साए श्रीकांत ने कहा कि टीम अंडरपरफ़ॉर्म कर रही है और इसीलिए ओवर-रेटेड है. उन्होंने आगे यही बात T20I के लिए भी कही. हालांकि श्रीकांत को वनडे टीम कमाल की लगती है. श्रीकांत बोले,
'T20 क्रिकेट में भी भारत बहुत ओवररेटेड है. वनडे क्रिकेट में हम एक कमाल की टीम हैं, वनडे में क्या होता है, सेमीफ़ाइनल या फ़ाइनल में, ये तो बस एक मैच है. यहां भाग्य की भी बात है. ऐसे मैचेज़ में बहुत कुछ भाग्य पर भी निर्भर करता है. मैंने रोहित शर्मा का स्टेटमेंट देखा.
एक क्रिकेटर के लिए, 50 ओवर का वर्ल्ड कप बड़ी अचीवमेंट है. हम नॉकआउट मैच में कई बार अंडरपरफ़ॉर्म करते हैं, सेमीफ़ाइनल या फ़ाइनल में. लेकिन हम वनडे में बेहतरीन साइड हैं. इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि हम कहां खेल रहे हैं, भारत में ऑस्ट्रेलिया में या साउथ अफ़्रीका में. हम एक बेहतरीन साइड हैं.'
बता दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ़्रीका को वनडे सीरीज़ में हराया है. इंडिया ने तीन मैच की सीरीज़ 2- 1 से जीती थी.
वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका से हारा लेकिन सपोर्ट क्यों!