विराट कोहली को इतना दुखी तो कभी नहीं देखा होगा, वर्ल्ड कप हार वाला VIDEO वायरल!
विराट कोहली का वर्ल्ड कप फाइनल से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो करोड़ों भारतीय फैन्स की आंखों में फिर से आंसू ला देने के लिए काफी है.

19 नवंबर 2023. इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और फैन्स इस दिन को भूलना ही पसंद करेंगे. जब वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) में मिली हार के बाद टीम इंडिया के साथ-साथ करोड़ों भारतवासियों का सपना टूट गया था. मैच के बाद प्लेयर्स की जो तस्वीरें सामने आई थीं, वो फैन्स को और भी भावुक करने वाली थीं. कौन किसको ढांढस बंधाए, खिलाड़ियों के लिए मुश्किल हो रहा था. चाहे वो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हों या विराट कोहली (Virat Kohli), हर कोई हार की निराशा को ओढ़े हुए दिख रहे थे.
महीने बीत जाने के बाद भी जब भी इस फाइनल मैच का जिक्र आता है, तो फैन्स निराश हो जाते हैं. इस बीच विराट कोहली का वर्ल्ड कप फाइनल से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो करोड़ों भारतीय फैन्स की आंखों में फिर से आंसू ला देने के लिए काफी है. इस वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत का जश्न मनाती हुई दिख रही है, जबकि दूसरी तरफ फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज मायूस खड़े दिखाई दे रहे हैं.
तभी उनके पास से विराट कोहली गुजरते हैं. वो थोड़ा सा चलकर स्टंप्स के पास पहुंचते हैं और अपने कैप से स्टंप्स की बेल्स को गिरा देते हैं. इस दौरान कोहली के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही होती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली के पास में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव खड़े हुए हैं. सभी के चेहरों पर निराशा साफ नजर आती है.
इससे पहले विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. जब फाइनल मैच के बाद विराट कोहली अपने चेहरा टोपी से ढके हुए नजर आए थे.

कोहली की बात करें तो वो इस टूर्नामेंट के दौरान टॉप स्कोर रहे थे. उन्होंने 11 मैच में 95.62 की औसत से कुल 765 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप में कोहली ने सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे में 50वां शतक लगाया था. कोहली ने फाइनल मुकाबले में भी अच्छी बैटिंग की थी. कोहली ने संभलकर खेलते हुए 54 रन बनाए थे.
हालांकि, इस स्कोर पर ही कमिंस की बैक ऑफ लेन्थ डिलीवरी को कोहली भांप नहीं पाए. बॉल को उनके अनुमान से ज्यादा उछाल मिला. कोहली ने पैरों की उंगली पर खड़े होते हुए हल्के हाथों से डिफेंड किया. लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए बॉल सीधे विकेट पर जा लगी. कोहली के विकेट के बाद भारतीय पारी संभल नहीं सकी.