ODI World Cup 2023 बस शुरू होने वाला है. BCCI की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.जबकि टूर्नामेंट में खेलने पहुंचे देश, वॉर्म-अप मैचेज़ के जरिए खुद को तैयार कररहे हैं. यूं तो ये वॉर्म-अप मैच भारत को भी खेलने थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.बारिश के चलते टीम इंडिया अपने दोनों ही वॉर्म-अप मैच नहीं खेल पाई. टीम को ये मैचगुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में खेलने थे. और दोनों ही जगह बारिश ने इनका काम खराब करदिया. देखें वीडियो.