The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Indian archer Pravin Jadhav lose to USA's Brady Ellison in the second round and out of the Tokyo Olympic 2020

पहला मुकाबला जीत उम्मीद जगाने वाले प्रवीण जाधव के दूसरे मैच में क्या हुआ?

शुरुआत हुई तगड़ी और फिर..!

Advertisement
Img The Lallantop
भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव (पीटीआई)
pic
लल्लनटॉप
28 जुलाई 2021 (Updated: 28 जुलाई 2021, 09:28 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तरुणदीप रॉय की हार के बाद भारतीय फैंस के लिए तीरंदाजी से एक और बुरी खबर आई है. भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव भी अपने दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गए हैं. प्रवीण दूसरे राउंड में अमेरिका के ब्रैडी एलिसन से सीधे सेट्स में हारकर टोक्यो ओलंपिक्स से बाहर हुए. इससे पहले प्रवीण ने रूस के गलसन बज़ारझापोव को सीधे सेट्स में हराकर दूसरे राउंड में एंट्री ली थी. बुधवार 28 जुलाई को प्रवीण की सिंगल इवेंट्स में शुरुआत तो तगड़ी रही पर वे उस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. इससे पहले भारत के तरुणदीप भी कुछ इसी तरह टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुए थे. वे भी अपना पहला मैच जीत दूसरे मैच में बाहर हो गए. प्रवीण जाधव का दूसरा मैच: प्रवीण जाधव के दूसरे मैच की बात करें तो शुरू से वे बैकफुट पर नजर आए. हालांकि की पहले दो सेट्स में उन्होंने अमेरिका के तीरंदाज को टक्कर जरूर दी. लेकिन बेहद करीबी पहले दो सेट्स में प्रवीण सिर्फ एक-एक के अंतर से हार गए. यूमेनोशिमा पार्क में हुए इस मुक़ाबले के पहले सेट में अमेरिका के तीरंदाज ने अपने तीन निशानों में कुल 28 अंक अर्जित किए. इसके जवाब में भारत के प्रवीण जाधव 27 अंक हासिल कर पाए और पहले सेट को हार 0-2 से पीछे हो गए. अगले सेट का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा. इस सेट को अमेरिकन तीरंदाज एलिसन ने 27-26 से अपने नाम कर मैच में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली. तीसरे सेट में तो प्रवीण 25 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. और उस सेट में 23-26 से हार गए. इस सेट को हारते ही 0-6 से हार वे टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए. # जाधव की शुरुआत अच्छी थी प्रवीण जाधव ने अपने सिंगल इवेंट्स की शुरुआत काफी तगड़ी की थी. अपने पहले मुकाबले में प्रवीण ने शुरू से ही रूस के तीरंदाज को कोई भी मौका नहीं दिया. प्रवीण ने पहले ही सेट में दो परफेक्ट 10 लगाते हुए 29 अंक हासिल किये जिसके जवाब में रूस के तीरंदाज केवल 27 अंक ही अर्जित कर पाए. इसी के साथ प्रवीण ने मैच में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे सेट में भी प्रवीण ने अपना तगड़ा प्रदशन जारी रखा इस सेट को 28-27 से जीत मैच में 4-0 से आगे हो गए. इसके बाद तीसरे सेट में तो मानो रूस के तीरंदाज के हौंसले ही पस्त हो गए. इस सेट में बज़ारझापोव केवल 24 अंक ही ले पाए और प्रवीण ने अपना वही खेल जारी रखते हुए इस सेट में भी 28 अंक हासिल किए. और मैच को 6-0 से जीत लिया. प्रवीण की ये शानदार शुरुआत देख लगा था कि आज का दिन उनका हो सकता है. लेकिन अगले ही राउंड में वो बाहर हो गए. तरुणदीप और प्रवीण के बाहर होने के बाद तीरंदाजी में भारत के लिए बस दो उम्मीदें और बची हैं. मेंस इवेंट में अतानु दास और वीमेंस इवेंट में दीपिका कुमारी. आज ही के दिन राउंड ऑफ़ 64 में दीपिका कुमारी की टक्कर भूटान की कर्मा से होगी. इसके अलावा भारत की तरफ से अतानु दास को चाइनीज ताइपे के डें यु चेंग से भिड़ना है.

Advertisement