The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • James Anderson remarks on South Africa before WTC Final

'दो-दो टेस्ट की सीरीज खेल साउथ अफ्रीका फाइनल में', एंडरसन ने WTC पर ही सवाल उठा दिया

Australia और South Africa के बीच WTC का फाइनल 11 जून से शुरू होने वाला है. लेकिन, इसी बीच James Anderson ने South African Team को लेकर एक बड़ी बात बोल दी है.

Advertisement
James Anderson, Temba Bavuma, Pat Cummins, South Africa, Australia, WTC Final, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal, England Team
जेम्स एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में टेस्ट क्र‍िकेट को कहा था अलविदा. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
10 जून 2025 (Updated: 10 जून 2025, 12:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) 11 जून से शुरू होने वाला है. दोनों ही टीम लॉर्ड्स में होने वाले इस मुकाबले को लेकर तैयार हैं. लेकिन, इसी बीच टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे दिग्गज बॉलर्स में से एक रहे, जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने WTC फाइनल से एक दिन पहले एक बड़ी बात कह दी है. उन्होंने ये बात साउथ अफ्रीका को लेकर कही है जो शायद टीम के फैन्स को बहुत पसंद नहीं आएगी. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

एंडरसन ने क्या-क्या कहा?

दरअसल, जेम्स एंडरसन ने ये बातें TalkSPORT पर बातचीत के दौरान कहीं. TalkSPORT के क्रिकेट एडिटर जॉन नॉर्मन ने जब उनसे ये पूछा कि अपनी बायोग्राफी, फाइंडिंग द एज में उन्होंने क्यों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर कुछ नहीं लिखा है. एंडरसन ने हंसते हुए जवाब दिया, 

क्योंकि मैंने अपनी बुक में सिर्फ रोचक चीजों के बारे में लिखा है.

उनके इस जवाब पर नॉर्मन ने आगे पूछा कि हर टीम WTC फाइनल को लेकर सीरियस दिखती है. लेकिन, इंग्लिश टीम क्यों इसे लेकर बहुत सीरियस नहीं है? इस पर एंडरसन ने कहा, 

क्योंकि इंग्लैंड नॉर्दर्न हेमिस्फीयर (उत्तरी गोलार्ध) में है, हम सभी 12 महीने टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं. इसके कारण प्लेयर्स की फिटनेस एक समस्या रहती है. हम हर सीरीज 3 या 5 मैचों की खेलते हैं. वहीं, दूसरी टीम बहुत ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलती हैं. आप साउथ अफ्रीका को ही देख लो. इस बार साउथ अफ्रीकन टीम WTC फाइनल में है. उन्होंने पूरी साइकिल में दो-दो मैचों की सीरीज खेली हैं. वो भी उतनी स्ट्रॉन्ग टीम के खिलाफ उन्होंने ज्यादा नहीं खेला है. हमने इंडिया के ख‍िलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. हम मुश्किल कंडीशंस में ज्यादा मैच खेलते हैं.

ये भी पढ़ें : कोच गंभीर और कैप्टन गिल को राहत या आफत? इंडिया A के ट्रायल मैच से क्या हासिल हुआ?

एंडरसन ने इसके साथ ही वर्तमान WTC नियमों की भी आलोचना की. उन्होंने इसे लेकर कहा, 

अगर आप इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) को लेलें और कहें कि मैनचेस्टर सिटी ने 60 मैच खेले और नॉटिंघम फॉरेस्ट ने 12 मैच खेले हैं. अब दोनों टीम के बीच विनिंग पर्सेंटेज के हिसाब से फाइनलिस्ट तय करें तो ये सही तरीका नहीं होगा. इसको फिगर आउट करना होगा. वैसे देश जो टेस्ट क्र‍िकेट कम खेलते हैं. उन्हें भी थोड़ा अध‍िक खेलने का मौका मिलेगा.

20 जून से इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इस बार विराट कोहली और एंडरसन दोनों इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में क्या इस सीरीज को लेकर फैन्स में उत्साह कम होगा? एंडरसन ने कहा, 

मैं ये 25 साल से सुनते आ रहा हूं. टेस्ट क्र‍िकेट कहीं खत्म तो नहीं हो रहा है. लेकिन, हमने देखा है कि हर जेनरेशन में कई नए प्लेयर्स आते हैं जो इसे रोमांचक बना देते हैं. इंडियन प्लेयर्स में यशस्वी जायसवाल को ही देख लीजिए. वो IPL से ही आए हैं. ऐसे में जब तक फैन्स को अगले जेनरेशन में कोई प्लेयर मिलता रहेगा, वो टेस्ट क्रि‍केट को देखते रहेंगे.

जेम्स एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में टेस्ट क्र‍िकेट को अलविदा कहा था. जबकि विराट कोहली ने पिछले महीने ही टेस्ट क्र‍िकेट से संन्यास की घोषणा की है.

वीडियो: टीम इंडिया के चक्कर में पैट कमिंस और उनकी टीम 3 घंटे तक रोड पर बुरी तरह फंसी रही!

Advertisement