The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • india will boycott Mohsin naqvi not Accept Trophy Asia Cup Final Report

एशिया कप: नो हैंडशेक से तमतमाया पाकिस्तान भारत का 'मिशन मोहसिन नकवी' जान आगबबूला हो जाएगा

14 सितंबर के बाद भारत का सुपर-4 में भी पाकिस्तान से सामना होगा. वहीं अगर यही दोनों टीमें सुपर-4 में टॉप 2 में होती हैं तो फाइनल भी इनके बीच में खेला जा सकता है.

Advertisement
mohsin naqvi, cricket news, pcb
मोहसिन नकवी पीसीबी के चेयरमैन और एसीसी के अध्यक्ष है. (Photo-PTI/GETTY)
pic
रिया कसाना
15 सितंबर 2025 (Published: 08:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच से पहले तमाम तरह की बातें कही जा रही थीं. देश में कई लोग इस मैच के खिलाफ थे. मैच के बायकॉट करने की भी बातें कही गईं. हालांकि मैच हुआ. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को न सिर्फ हराया बल्कि मैच के बाद उनसे हाथ तक नहीं मिलाया. पाकिस्तान की टीम खड़े होकर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से आने का इंतजार करती रही लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 

पाकिस्तान इसके बाद से बौखलाया हुआ है. वो कभी अपने अधिकारी को सस्पेंड करता है, कभी रेफरी की शिकायत करता है तो कभी धमकी देता है. हालांकि पाकिस्तान के लिए बुरी खबर यह है कि हाथ न मिलना तो बस शुरुआत है, भारत एशिया कप में बड़े प्लान के साथ उतरा है.

पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने जो पहले मैच में किया वो पूरे टूर्नामेंट में जारी रहेगा. 14 सितंबर के बाद भारत का सुपर-4 में भी पाकिस्तान से सामना होगा. वहीं अगर यही दोनों टीमें सुपर-4 में टॉप 2 में होती है तो फाइनल भी इनके बीच ही खेला जा सकता है. भारत तय कर चुका है कि वो किसी भी मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगा.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया एजेंसी को बताया,

देखिए, अगर आप रूल बुक पढ़ेंगे तो पाएंगे कि विरोधी टीम से हाथ मिलाने के बारे में कोई विशेष निर्देश नहीं है. यह खेल भावना का कदम है और एक तरह की परंपरा है, न कि कानून, जिसका पालन खेल जगत में वैश्विक स्तर पर किया जाता है. यदि कोई कानून नहीं है तो भारतीय क्रिकेट टीम उस विपक्षी टीम से हाथ मिलाने के लिए बाध्य नहीं है जिसके साथ तनावपूर्ण संबंधों का इतिहास रहा है. 

मोहसिन नकवी के साथ शेयर नहीं करेंगे स्टेज

यही नहीं, भारत का फाइनल का प्लान भी तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर भारत 28 सितंबर को फाइनल में पहुंचता है तो खिलाड़ी पीसीबी के चैयरपर्सन मोहसिन नकवी के साथ स्टेज शेयर नहीं करेंगे. नकवी एसीसी प्रमुख होने के नाते विजयी टीम को ट्रॉफी दे सकते हैं.

यह भी पढें- भारत ने हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तान ने PCB के बड़े अधिकारी को ही सस्पेंड कर दिया 

बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने की थी बात

इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि मैच से पहले बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने अपने रुख को लेकर आपस में बातचीत की थी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर बोर्ड की काफी फजीहत हो रही थी. कहा जा रहा था कि बोर्ड के लिए पहलगाम आतंकवादी हमले में परिजनों को खोने वाले परिवारों के जज्बात से ऊपर पैसा है.

इसी के बाद बोर्ड ने ये फैसला किया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हाथ नहीं मिलाया जाएगा. साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद खुलकर ये बात दुनिया के सामने रख भी दी. भारत ने जीत भी सेना के नाम कर दी. इसी के बाद पाकिस्तान बौखला गया. उनके कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इंटरव्यू देने नहीं आए.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया तो खिसिया गए शोएब अख्तर

Advertisement