The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • MS Dhoni angry at naked Sreesanth asks him to sent back during 2010 SA tour reveals R Ashwin

चलते मैच में गुस्साए धोनी, मसाज करा रहे श्रीसंत के लिए बुक 'करा' दी वापसी की टिकट!

कैप्टन कूल एमएस धोनी एक विदेशी दौरे पर श्रीसंत से बहुत गुस्सा हो गए थे. धोनी ने चलते मैच के दौरान टीम मैनेजर के पास श्रीसंत को वापस इंडिया भेजने का प्रबंध करने का संदेश तक भिजवा दिया था.

Advertisement
MS Dhoni S.Sreesanth
एमएस धोनी के साथ श्रीसंत
pic
गरिमा भारद्वाज
11 सितंबर 2024 (Published: 08:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महेंद्र सिंह धोनी. द ग्रेटेस्ट एंड कूलेस्ट कैप्टन. धोनी जिस तरह मुश्किल परिस्थितियों में खुद को संभालते हैं, ये फ़ैन्स को बहुत सही लगता है. धोनी ने अपने साथियों की गलती पर बिना गुस्सा किए, कई बार इंडियन टीम और चेन्नई सुपर किंग्स को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है. इसीलिए तो उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है. लेकिन कई बार उनका गुस्सा साफ दिखा भी है.

जैसे साल 2018. मनीष पांडेय साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में इस गुस्से का शिकार बने थे. इसके अलावा IPL में ऐसा कई बार हो चुका है. कभी धोनी ने गुस्से में ड्रेसिंग रूम में हेलमेट और पैड्स फेंक दिए. तो कभी बीच मैच अंपायर से लड़ने मैदान में घुस आए.

लेकिन आज हम उन सब पर नहीं जाएंगे. इस क़िस्से में हम आपको बताएंगे कि कैसे एक बार प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे श्रीसंत भी धोनी के गुस्से का शिकार हो गए थे. बीच मैच गुस्साए धोनी ने मसाज करा रहे श्रीसंत को तुरंत इंडिया भेजने की धमकी दे दी थी. इस क़िस्से के बारे में अश्विन ने अपनी किताब 'I have the streets' में बताया है. और बताया है कि कैसे धोनी और श्रीसंत की इस बातचीत में वो फंस गए थे.

ये भी पढ़ें - FRIENDS का एक सीन बना मुसीबत, टेनिस लेजेंड ने पटक-पटककर तोड़ डालीं अपनी Grand Slams

बात साल 2010-11 के साउथ अफ्रीकी दौरे की है. आर अश्विन को वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया था. पांच मैच की इस वनडे सीरीज़ में तीन मैच के बाद टीम इंडिया 2-1 से आगे थी. चौथा मुकाबला गबेखा में होना था.

एक दम गर्म और उमस भरे दिन में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुन ली. मैच से पहले नेशनल एंथम नहीं हुआ, क्योंकि पूरे शहर की बिजली गुल थी. लेकिन वहां का फेमस ब्रास बैंड फुल फ्लो में था. मैच शुरू हुआ. अश्विन इस मैच में ड्रिंक्स कैरी कर रहे थे. विकेटकीपिंग कर रहे धोनी, करीबन हर दो ओवर्स के बाद अश्विन को पानी के साथ बुलाते.

और इसी दौरान एक बार पानी पीते हुए धोनी ने अश्विन से पूछा,

'श्री कहां है?'

धोनी का ये सवाल बहुत ही नॉर्मल अंदाज में था. अश्विन ने भी दो पल के लिए सोचा कि मैं क्या कहूं? क्योंकि जाने ये बात किस तरीके से ली जाए. धोनी ने फिर जोर देकर कहा कि उनको खोजो. फिर अश्विन ने धोनी को बताया कि श्री यानी श्रीसंत ऊपर ड्रेसिंग रूम में हैं. ये जानने के बाद, धोनी ने अश्विन से कहा कि उनको जाकर कहिए कि उनको नीचे आना होगा और रिज़र्व प्लेयर्स के साथ बैठना होगा.

अब श्रीसंत, धोनी का मैसेज लेकर वापस डग-आउट की तरफ आए. लेकिन दिक्कत ये कि श्रीसंत का टैम्परामेंट कैसा है... ये सबको पता है. ऐसे में अश्विन ने जाकर मुरली विजय को ये बात बताई. अश्विन ने मॉन्क (मुरली विजय) से कहा,

'हाय, मॉन्क, एम एस ने श्री को नीचे बुलाने के लिए कहा है.'

ये सुन मॉन्क बोले,

'हाय, आप जाकर उनको बताओ. मेरे से ये करने की उम्मीद मत करो.'

अब धोनी के फिर ना पूछ लेने के डर से, अश्विन दौड़े-दौड़े ऊपर चेंजिग रूम की तरफ गए, जहां पर श्रीसंत बिना कपड़ों के मसाज ले रहे थे. अश्विन ने श्री से कहा,

'श्री, एमएस चाहते हैं कि आप नीचे आ जाओ.'

ये सुन श्रीसंत बोले,

'क्यों? आप पानी नहीं ले जा सकते?'

श्री की बात सुन, अश्विन ने बताया कि धोनी चाहते हैं कि वो नीचे आकर बैठें. गेम के समय रिज़र्व प्लेयर्स को साथ बैठना चाहिए. अश्विन की पूरी बात सुनने के बाद, श्री बोले,

'ओके, आप जाओ. मैं आ जाऊंगा.'

डग-आउट लौटने के बाद अश्विन की ग्राउंड ड्यूटी फिर से शुरू हो गई. इस बार धोनी ने अश्विन से हेलमेट मंगवाया. वहां पहुंचने के बाद अश्विन ने धोनी के चेहरे पर गुस्सा देखा. और गुस्से में ही धोनी ने अश्विन से फिर पूछा,

'श्री कहां है? वो क्या कर रहे हैं?'

अश्विन बोले कि वो मसाज ले रहे हैं. धोनी ने ये बात सुनी और फिर कुछ नहीं कहा. अश्विन वापस डगआउट लौटे. लेकिन अगले ही ओवर में उन्हें हेलमेट लेने वापस मैदान पर आना पड़ा. इस बार धोनी ने अश्विन से कहा,

'एक काम करो. रंजीब सर (टीम के टूर मैनेजर) के पास जाओ. उनको कहो कि श्री को यहां रहने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है. और वो श्री की कल की टिकट बुक कर दें ताकि वो वापस इंडिया जा पाएं.'

ये सुन अश्विन चौंक गए. उनको नहीं पता कि अब क्या कहा जाए. वो बताते हैं कि वो इस दौरान धोनी की शक्ल देखते रहे. ये देख धोनी फिर बोले,

'क्या हुआ? अब आपको इंग्लिश भी समझ नहीं आ रही है?'

ये सुन अश्विन वापस डग-आउट की तरफ लौटे. और सीधा भागते हुए ऊपर श्री के पास पहुंच गए. उनसे जाकर कहा कि एमएस बहुत गुस्सा हैं. वो कह रहे हैं कि आप अगली फ्लाइट से घर जा सकते हैं. ये सुन श्री फटाफट उठ, तैयार होकर नीचे भागते है और ड्रिंक्स की जिम्मेदारी संभाल लेते हैं. इस बार जब धोनी ड्रिंक्स के लिए बुलाते हैं तो अश्विन की जगह श्रीसंत दौड़े-दौड़े जाते हैं.

लेकिन धोनी ठहरे धोनी. उन्होंने इस ब्रेक में फिर अश्विन को बुलाया और उनसे पूछा,

'आपने मेरा मैसेज रंजीब सर तक पहुंचाया या नहीं.'

अब तो अश्विन के पास कोई चारा ही नहीं था. उन्होंने श्री की ओर कातर निगाहों से देखा. मानों कह रहे हों- अब मैं क्या ही करूं?. और ये सही भी था. कैप्टन जो कहेगा, वो करना तो पड़ेगा ही. ख़ैर ये बवाल बहुत आगे नहीं बढ़ा. श्री और माही ने मिलकर इसे सॉल्व कर लिया और श्री को अगले दिन वापस नहीं लौटना पड़ा. 

वीडियो: बांग्लादेश सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की घोषणा, ये नाम चौंकाने वाला

Advertisement