The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India vs New Zealand 5th T20I: Rohit Sharma and KL Rahul breaks Virat Kohli batting records

विराट कोहली पांचवे T20I से बाहर क्या हुए, उनके दो रिकॉर्ड एक झटके में टूट गए

विराट से आगे निकले राहुल और रोहित.

Advertisement
Img The Lallantop
बैटिंग के दौरान रोहित शर्मा घायल हो गए. KL राहुल कप्तानी कर रहे हैं.
pic
अभिषेक
2 फ़रवरी 2020 (Updated: 2 फ़रवरी 2020, 09:03 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तारीख, 2 फरवरी 2020. न्यूज़ीलैंड का बे ओवल मैदान. न्यूज़ीलैंड के साथ चल रही T20I सीरीज़ का पांचवा और आखिरी मुकाबला. सीरीज़ में 4-0 से आगे चल रही इंडिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. इस मैच में कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. विराट कोहली को आखिरी मुकाबले के लिए आराम दिया गया है. इंडिया की पारी की शुरुआत की KL राहुल और संजू सैमसन ने.सैमसन एक बार फिर फेल हुए. सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. बाहर जाती हुई गेंद को कट करना चाहते थे. शॉर्ट कवर पर सेंटनर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद राहुल और रोहित ने पारी संभाली. दोनों ने इस दौरान रिकॉर्ड भी बनाए. KL राहुल 33 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी के बाद पांच मैचों की इस T20I सीरीज़ में उनके खाते में 224 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 

# सबसे ज्यादा रन

राहुल दो टीमों के बीच हुई T20I सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंडियन बैट्समैन बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सीरीज़ में 199 रन बनाए थे. इस कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के कोलिन मनरो के नाम था. मनरो ने 2017 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन मैचों की T20 सीरीज़ में 223 रन बनाए थे. KL राहुल ने उनका रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. यह बात अलग है कि राहुल ने पांच मैचों वाली T20 सीरीज़ में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.T20I में सबसे ज्यादा 50+इस मैच में विराट कोहली का एक रिकॉर्ड और टूटा. T20I में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड. पांचवे T20I मुकाबले से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम T20I में 24-24 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड था. विराट पांचवे मैच में नहीं खेले. रोहित खेले और उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 60 रन बनाए. T20I में ये 25वां मौका था, जब रोहित ने 50+ का स्कोर बनाया. रोहित ने अपने T20I कैरियर में चार शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं.इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दो खिलाड़ियों का नाम आता है. न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग. दोनों ने T20I में 17 बार पचासे के आंकड़े को पार किया है.
वीडियो: डायना एडुल्जी के मुताबिक, विराट कोहली को बताकर तय हुआ था टीम इंडिया शेड्यूल

Advertisement