The Lallantop
Advertisement

‘समय की सबसे खास चीज, ये…’ भारत की जीत का असली जश्न तो सोशल मीडिया पर मना!

IND vs AUS Match Memes, T20 World Cup 2024: रोहित ने ट्रेविस हेड का कैच भी लपका. कई लोगों को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला याद गया, जब हेड ने रोहित का कैच पकड़ा था और भारत टूर्नामेंट हार गया था.

Advertisement
T20 World Cup 2024 social media reaction of india winning against australia
इंडियन टीम ने मैच 24 रनों से जीता. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल की राह कठिन कर दी. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
24 जून 2024 (Published: 02:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 World Cup 2024 Super-8 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India beats Australia) को हरा दिया है. इंडियन टीम ने मैच 24 रन से जीता. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफ़ाइनल की राह कठिन कर दी. कंगारुओं की आस अब अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के मैच से लगी है. जबकि भारतीय टीम सेमीफाइनल खेलने जा रही है. 27 जून को इंडियन टीम इंग्लैंड के खिलाफ नॉकआउट मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं.

टीम की जीत पर BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,

‘ये हिटमैन शो था. रोहित ने बैट से कमाल दिखाया. हम बिना हारे सेमीफ़ाइनल की ओर बढ़ चुके हैं. लड़कों, चलो इस बार ये ट्रॉफी घर लानी है.’

इंडियन टीम को BCCI ने भी बधाई दी. BCCI के X अकाउंट से पोस्ट किया गया,

‘𝙎𝙚𝙢𝙞-𝙛𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨 ✅ ✅𝘼 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧(𝙗) 𝙒𝙞𝙣! ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा कर भारत ने सुपर 8 में लगातार तीसरी जीत हासिल की.’

मैच में इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रन की शानदार पारी खेली. इतना ही नहीं, रोहित ने ट्रेविस हेड का कैच भी लपका. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में हेड ने रोहित का कैच पकड़ा था. भारत टूर्नामेंट हार गया था. राजस्थान रॉयल्स ने X पर एक पोस्ट मे रोहित और हेड की फोटो लगाई जिसमें लिखा था,

‘समय के बारे में सबसे खास चीज? ये बदलता है.’

मैच के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने X पर लिखा,

‘क्या मैच था! हिटमैन, सुपरमैन सब कुछ रोहित शर्मा भैया. लंबे समय तक याद रखे जाना वाला कैच अक्षर.’

सूर्य कुमार यादव ने जीत के बाद लिखा,

‘Our brand of cricket 💪’

वहीं हार्दिक पंड्या ने लिखा,

‘Onto the semis we go.’

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए लिखा,

‘टीम भावना का बेहतरीन प्रदर्शन. शानदार जीत और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई टीम इंडिया. ये एक बेहतरीन मैच था, जिसमें कप्तान रोहित ने रन की बरसात कर दी. अक्षर, अर्शदीप और कुलदीप ने भी शानदार खेल दिखाया. शुभकामनाएं. जाओ और कप जीतो.’

रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे

मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी. टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 31, शिवम दुबे ने 28 और हार्दिक पंड्या ने 27 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए. हेज़लवुड के खाते में एक विकेट गया.

206 रन चेज़ करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी. ट्रेविस हेड ने 43 गेंद में 76 रन की पारी खेली. इसके अलावा मिचल मार्श ने 37, ग्लेन मैक्सवेल ने 20 और टिम डेविड ने 15 रन बनाए. इंडियन टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन, कुलदीप यादव ने दो, बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

वीडियो: हिटमैन ने ऐसी कुटाई की, अमर हो गया मिचल स्टार्क का ओवर!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement