The Lallantop
Advertisement

साल 2021 के आखिरी दिन टीम इंडिया ने क्या कमाल कर दिया?

U-19 एशिया कप का चैंपियन बना भारत.

Advertisement
Img The Lallantop
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते इंडिया U19 के खिलाड़ी ( फोटो क्रेडिट : ACC)
31 दिसंबर 2021 (Updated: 5 फ़रवरी 2022, 17:03 IST)
Updated: 5 फ़रवरी 2022 17:03 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत ने ACC U-19 एशिया कप 2021 का खिताब जीत लिया है. इंडिया U-19 ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका U-19 को नौ विकेट से मात दी. खिताबी मुकाबले में जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और स्पिन गेंदबाज विकी ओस्तवाल रहे. अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 56 रन की पारी खेली. वहीं स्पिनर विकी ओस्तवाल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर तीन विकेट झटके. # Sri Lanka U19 Innings दुबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. बारिश से बाधित मैच में ओवर्स को घटाकर 38 कर दिया गया था. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर में भारत के रवि कुमार ने श्रीलंका को बड़ा झटका दिया. रवि ने सलामी बल्लेबाज चामिंदु विक्रमसिंघे को आउट किया. जल्द ही दूसरे ओपनर शेवोन डैनिएल भी चलते बने. 15 रन के भीतर दोनों ओपनर पैवेलियन जा चुके थे. भारतीय गेंदबाजों ने दबदबा कायम रखते हुए 47 रन के भीतर श्रीलंका की आधी टीम को आउट कर दिया. निचले क्रम में किसी तरह रविन डी सिल्वा और यासिरू रोड्रिगो ने पारी संभालने की कोशिश की. रविन और रोड्रिगो ने आठवें विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी की. रविन डी सिल्वा 29 गेंदों में 15 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मथीसा पाथिराना ने 14 रन बनाकर स्कोर को 106 रन तक पहुंचाया. इंडिया U-19 की तरफ से कौशल ताम्बे ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किये. जबकि राज बावा, राजवर्धन और रवि कुमार को एक-एक विकेट मिले. स्पिनर विकी ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके. # India U19 Batting डकवर्थ लूईस नियम से भारत को जीत के लिए 102 रन का लक्ष्य मिला. जिसे टीम इंडिया ने 22वें ओवर में ही हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने 67 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 56 रन बनाए. जिसमें सात चौके भी शामिल है. शाइक रशीद ने नाबाद 31 रन की पारी खेली. आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हरनूर सिंह रहे, जिन्होंने 5 रन बनाए. भारत के सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर रहे. हारनूर ने चार पारियों में 61.50 की ऐवरेज से 246 रन बनाए. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है. वहीं पाकिस्तान के ज़ीशान ज़मीर ने तीन पारियों में सबसे अधिक 11 विकेट झटके. बता दें कि UAE में ACC U-19 एशिया कप 2021 का आयोजन हुआ. जहां आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. भारत को ग्रुप A में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मेजबान UAE के साथ रखा गया था. ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, कुवैत और नेपाल की टीमें थी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement