भारत वर्सेज पाकिस्तान (India vs Pakistan) T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup2024) मैच. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 119 रन बनाए. टीम 19 ओवर में ऑल आउटहो गई. इंडियन टीम के लिए विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सबसे ज्यादा रनस्कोर किए. पंत 42 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन जितनी देर बैटिंग पंत ने बैटिंग की,लोगों की सांसें अटकी रहीं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए पंत ने 31 गेंदों में 42रन की पारी खेली. पारी में पंत ने छह चौके लगाए. 14वें ओवर की पहली गेंद. मोहम्मदआमिर फेंक रहे थे. पंत, बाबर आज़म को कैच दे बैठे. देखें वीडियो.