भारत को 75 गेंदों पर 103 रन की जरूरत थी. जबकि टीम के आठ विकेट गिर चुके थे. यानीजीत की सारी उम्मीदें तक़रीबन खत्म हो चुकी थीं. मुरुगन अभिषेक एक एंड से जितने होसके रन जोड़ रहे थे. और तभी उनका साथ दे रहे नमन तिवारी ने जो कहा वो लाइन आनेवालेवक्त में सबसे पॉपुलर लाइंस में से एक होने वाली है. पूरी खबर जानने के लिए देखेंवीडियो.