The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India Australia Border Gavaskar Trophy BCCI wants Mohammed Shami to prove his fitness in next few days

BCCI ने शमी के सामने रख दी शर्त, ऑस्ट्रेलिया जाना है तो...

फ़ैन्स चाह रहे हैं कि मोहम्मद शमी को तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाए. लेकिन BCCI का प्लान अलग है. उन्होंने शमी को पहले ही अल्टीमेटम दे दिया है. अगर ऑस्ट्रेलिया जाना है, तो शमी को BCCI की एक इच्छा पूरी करनी होगी.

Advertisement
Mohammed Shami
मोहम्मद शमी के मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करेगा BCCI (AP File)
pic
सूरज पांडेय
28 नवंबर 2024 (Updated: 30 नवंबर 2024, 03:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहम्मद शमी क्रिकेट में लौट आए हैं. फ़र्स्ट क्लास के बाद उन्होंने T20 क्रिकेट में भी बंगाल के लिए खेलना शुरू कर दिया है. और शमी के तक़रीबन हर मैच के बाद, फ़ैन्स पूछते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया कब जा रहे हैं. और अब इस पर एक नई जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स का दावा है कि BCCI ने शमी को एक हफ़्ते का वक्त दिया है. इसी एक हफ़्ते में उन्हें सेलेक्टर्स को यक़ीन दिलाना होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार हैं.

लगभग साल भर बाद ग्राउंड पर लौटे शमी पर BCCI की मेडिकल टीम क़रीब से नज़र रख रही है. वापसी के बाद बंगाल के लिए अपने पहले रणजी ट्रॉफ़ी मैच में शमी ने कमाल का खेल दिखाया था. अब वह बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी T20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: CSK के लिए BCCI प्रेसिडेंट करते थे खुलेआम फिक्सिंग?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी को वजन कम करने और फ़िटनेस बेहतर करने की सलाह मिली है. BCCI के एक सोर्स ने इस बारे में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से 22 नवंबर को कहा था,

'ये देखना जरूरी है कि वह BCCI की मेडिकल टीम से अपनी निर्भरता कब खत्म करेंगे. अभी तो हर स्पेल के बाद ये टीम उनकी मदद कर रही है. मेडिकल टीम को लगता है कि वह लगातार मैच खेलेंगे तो उनका वजन कम होगा. जिससे उनकी सहनशीलता बढ़ेगी. रणजी ट्रॉफ़ी का ये लेग खत्म हो गया है. इसलिए उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के पहले राउंड तक का वक्त दिया गया है.'

रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के स्पोर्ट्स साइंस हेड नितिन पटेल और नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) ट्रेनर निशांत बोर्डोलोई शमी की ट्रेनिंग और रिकवरी के इंचार्ज हैं. जब तक वह बंगाल के साथ हैं, उनकी ट्रेनिंग और रिकवरी यही लोग देखेंगे. शमी के SMAT मैच बुधवार, 23 नवंबर से शुरू हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वहां इनके पास फ़िटनेस साबित करने के लिए 10 दिन होंगे.

रिपोर्ट का ये भी दावा है कि फ़रवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी को देखते हुए, शमी को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की जाएगी. सोर्स ने कहा,

'SMAT में दो-दो ओवर के स्पेल डालना आदर्श स्थिति नहीं है. हाई-प्रोफ़ाइल टेस्ट सीरीज़ में इंटेंसिटी मेंटेन करना अलग ही बात होगी. इस बात के चांस हैं कि अगर वह SMAT टेस्ट पास कर लेते हैं, तो उन्हें भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग के लिए भेजा जा सकता है. लेकिन उन्हें खेलने का मौका देना, ये थोड़ा मुश्किल होगा. सेलेक्टर्स फ़रवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भी चिंतित हैं.'

शमी की रिकवरी अगर प्लान के मुताबिक हुई, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 14 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट का हिस्सा बन सकते हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया टूर की शानदार शुरुआत की है. टीम ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट को रिकॉर्ड 295 रन से जीता. इस टेस्ट में टीम के कप्तान रहे पेस बोलर जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

वीडियो: संजय मांजरेकर ने मोहम्मद शमी के ऑक्शन को लेकर प्रेडिक्शन की थी, गलत साबित हो गए?

Advertisement