The Lallantop
Advertisement

CSK के लिए BCCI प्रेसिडेंट करते थे खुलेआम फिक्सिंग?

CSK के मालिक पर बड़ा आरोप लगा है. IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी का दावा है कि CSK के मालिक, अपनी टीम के लिए अंपायर्स फ़िक्स करते थे. साथ ही उन्होंने ऑक्शन में भी फ़िक्सिंग के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
CSK, Lalit Modi
ललित मोदी ने लगाए CSK पर बड़े आरोप (गेटी फ़ाइल)
pic
सूरज पांडेय
28 नवंबर 2024 (Updated: 28 नवंबर 2024, 19:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ललित मोदी. IPL के पूर्व चेयरमैन. आजकल फिर चर्चा में हैं. हाल ही में मोदी एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे. और इसमें इन्होंने बहुत सी बातें कीं. इन बातों के दौरान ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक, BCCI के पूर्व प्रेसिडेंट एन श्रीनिवासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

IPL के फ़ाउंडर और 2008 से 2010 तक इसके कमिश्नर रहे ललित मोदी के मुताबिक, श्रीनिवासन को यक़ीन नहीं था कि फ़्रैंचाइज़ वाली लीग चलेगी. लेकिन जब ये सफल हो गई, तो वह इसमें कूद पड़े. ललित के मुताबिक, श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के मैचेज़ के लिए चेन्नई के अंपायर्स की ड्यूटी लगाते थे. इस चक्कर में दोनों की कई बार बहस भी हुई.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: 13 साल की उम्र में करोड़पति बना बिहार का ये बच्चा, किस टीम ने दिया मौका?

राज शमानी के पॉडकास्ट पर ललित बोले,

'एन श्रीनिवासन को IPL पसंद नहीं था, उन्हें नहीं लगता था कि ये काम करेगा. लेकिन जब ये सफल हो गया तो सारे लोग कूद पड़े. वह बोर्ड के सेक्रेटरी और सदस्य भी थे. इसलिए वो मेरे सबसे बड़े विरोधी भी थे. मैं उनके खिलाफ़ चला गया. उन्होंने बहुत सारे काम किए, जैसे अंपायर फ़िक्सिंग.

और मैंने इसके लिए उन्हें टोका भी. वह अंपायर्स बदल देते थे और मैं इस बारे में ज्यादा सोचता नहीं था. लेकिन फिर मैंने गौर किया कि वह चेन्नई के गेम में चेन्नई के अंपायर्स लगा रहे हैं, मुझे इससे समस्या थी. ये फ़िक्सिंग थी. जब मैंने इसे सबके सामने लाने की कोशिश की, तो ये पूरी तरह से मेरे पीछे पड़ गए.'

ललित ने श्रीनिवासन पर ऑक्शन फ़िक्स करने के आरोप भी लगाए. उन्होंने इंग्लैंड के ऑल-राउंडर एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ का उदाहरण देते हुए ये बात कही. ललित का दावा है कि श्रीनिवासन को एक ऑल-राउंडर चाहिए था. ये बात सभी को पता थी. ललित बोले,

'ऑक्शन फ़िक्सिंग, ये फ़िक्सिंग, वो फ़िक्सिंग सब हटा दीजिए. मैंने श्रीनिवासन को फ़्लिंटॉफ़ दिया. हां, हमने यही किया. इस बात में कोई शक नहीं है, सारी टीम्स को ये बात पता थी. श्रीनिवासन तो IPL होने ही नहीं देते. वह हमारे गले की हड्डी बने हुए थे. हां, हमने सभी को कहा कि फ़्लिंटॉफ़ के लिए बिड ना करें.

हमने ये किया क्योंकि श्रीनिवासन ने कहा था कि उन्हें फ़्लिंटॉफ़ चाहिए. जब आप IPL जैसा इवेंट आयोजित करना चाहते हैं, और मैंने इसे अकेले दम पर किया, वो उस वक्त आपको सारे कांटे हटाने होते हैं. और वो काम करना होता है, जो गेम के लिए जरूरी है.'

बता दें कि ललित मोदी का पहले BCCI में बहुत प्रभाव था. लेकिन बाद में उन्हें ना सिर्फ़ BCCI, बल्कि ये देश भी छोड़ना पड़ा. अब वह लंदन में रहते हैं. ललित मोदी के खिलाफ़ वित्तीय धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज़ हैं. ललित का कहना है कि उन्होंने ये सारे फैसले अकेले नहीं लिए. इसमें BCCI से जुड़े और भी लोग शामिल थे.

वीडियो: कैसे चल रही है चेन्नई की टीम, कप्तान रुतुराज से सुन लीजिए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement