The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India Australia Border Gavaskar Trophy AB De Villiers happy with India thrashing Australia in perth

ऑस्ट्रेलिया की बुरी हार से एबी डी विलियर्स इतने खुश क्यों हैं?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी. कई लोगों के मुताबिक ये ऐशेज़ से भी बड़ी है. और भारतीय टीम ने इस बड़ी सीरीज़ की शुरुआत पर्थ में बेहतरीन जीत के साथ की. दूसरे टेस्ट से पहले एबी डी विलियर्स बता रहे हैं कि उन्हें इस जीत पर कैसा लगा.

Advertisement
Jasprit Bumrah, Steve Smith
डी विलियर्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया हारती है तो सब खुश होते हैं (AP File)
pic
सूरज पांडेय
1 दिसंबर 2024 (Updated: 1 दिसंबर 2024, 07:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत पर्थ टेस्ट में बेहतरीन जीत के साथ की. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया आने से पहले भारत की टीम को घर में न्यूज़ीलैंड के हाथों 3-0 की हार मिली थी. पर्थ में ये लोग रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बिना उतरे. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराया.

इस हार से टीम इंडिया, उनके फ़ैन्स बहुत खुश हुए. और अब इन खुश लोगों में साउथ अफ़्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स भी शामिल हो गए हैं. डी विलियर्स ने तो एक कदम आगे जाते हुए यहां तक बोल दिया कि ऑस्ट्रेलिया को हारते देख, सभी लोग खुश होते हैं. NDTV के मुताबिक, डी विलियर्स बोले,

'यह एक बेहतरीन टेस्ट मैच था. ऑस्ट्रेलिया से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन पूरी दुनिया में ज्यादातर लोग उन्हें हर बार हारते देखकर बुरा नहीं मानेंगे. भारत की अच्छी शुरुआत देखना बढ़िया रहा. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ मिली हार के बाद उन्हें अच्छी शुरुआत करने की जरूरत थी. उस हार से इनके कॉन्फ़िडेंस पर बड़ी चोट पहुंची लेकिन पहले टेस्ट में, सबसे जरूरी चीज थी कि हालात से तालमेल बिठाया जाए. और उन्होंने ये काम बहुत बेहतरीन अंदाज में किया.'

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए डी विलियर्स ने कहा,

'पहली पारी के बाद उन्होंने बढ़िया पलटवार किया. 150 पर सिमटे थे, लेकिन फिर कमाल बोलिंग. बुमराह और बाक़ी लोग साथ आए. कमाल किया.'

पर्थ में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. भारतीय बैटिंग पहली पारी में बुरी तरह नाकाम रही. ये लोग सिर्फ़ 150 रन ही बना पाए. लगा कि ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट को आसानी से जीत लेगा. भारत की बोलिंग में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज बोलर भी नहीं थे.

यह भी पढ़ें: इज्जत, क्रिकेट की जीत... सरेंडर करते हुए क्या बोल रहा है पाकिस्तान?

लेकिन बुमराह की अगुवाई में बोलर्स ने कमाल कर दिया. भारत ने पहली पारी में इतने छोटे स्कोर के बावजूद अच्छी लीड ले ली. और फिर दूसरी पारी में ओपनर्स ने ही टोन सेट कर दिया. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन जोड़ डाले.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए लगभग असंभव टार्गेट दिया. ऑस्ट्रेलिया इस बड़े चैलेंज के आगे नहीं टिक पाया. भारत ने इस टेस्ट को 295 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. एशिया से बाहर ये भारत की सबसे बड़ी जीत है. रन्स के लिहाज से भारत को इससे पहले इतनी बड़ी जीत नहीं मिली थी. भारतीय टीम के लिए यह दूसरा मौका था जब इन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट जीता हो. भारत ने 2018-19 के दौरे पर भी ये कारनामा किया था.

उस दफ़ा भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज़ जीती थी. और फिर अगले टूर पर टीम इंडिया ने ये कारनामा दोहराया. भारतीय टीम लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज़ में हरा चुकी है. अगर ये लोग ये वाला कारनामा तीसरी बार कर पाए, तो भारत लगातार तीन बार WTC फ़ाइनल भी खेल सकता है. सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.

वीडियो: Champions Trophy 2025: ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को क्या सलाह दी है?

Advertisement