मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई प्लेयर से क्यों भिड़ पड़े?
Sri Lanka की पारी का 39वां ओवर Mohammad Siraj करने आए. तभी तीसरी गेंद पर Mohammad Siraj-Kusal Mendis के बीच नोंकझोंक हो गई.
Advertisement
भारत और श्रीलंका के बीच ODI सीरीज के तीसरे मैच में भी भारत को हार मिली. इस सीरीज़ में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई. टीम लगातार बैकफुट पर ही रही. पहली पारी में श्रीलंका की बैटिंग के दौरान तो भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज बैटर कुसल मेंडिस से भिड़ ही गए. (Mohammad Siraj-Kusal Mendis). जिसका अब वीडियो वायरल है.