कोहली ने मैच के बाद बताया पर्ची फाड़ने वाले इशारे का राज़, जो कम लोगों को पता है
कहानी 2 साल पहले की है. बुरा फंसे विलियम्स.
Advertisement

केसरिक विलियम्स की गेंद पर छक्का मारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली नोटबुक सेलीब्रेशन मनाते. फोटो: ICC
दरअसल ये सेलीब्रेशन वेस्टइंडीज़ के बॉलर विलियम्स का ही सिग्नेचर सेलीब्रेशन है. जिसे वो अकसर सीपीएल में भी करते दिखे हैं. लेकिन दो साल पहले वेस्टइंडीज़ के जमैका में जब भारत को हार मिली थी. तब भी विराट को आउट करने के बाद केसरिक ने नोटबुक सेलीब्रेशन मनाया था. छक्के के तुरंत बाद इस जश्न को विराट के जवाब के रूप में देखा गया.India crush Windies.
Was always a writing on the wall.#ViratKohli #KingKohli #INDvWI pic.twitter.com/Q7v1Vh03Tw — Hotstar (@hotstartweets) December 6, 2019
विराट ने मैच के बाद खुद भी इसकी कहानी बताई. कहा -If u are Bad Than I'm Your dad Never ever Mess With King Kohli 👑#Virat 👑🔥🔥 Vintage Virat 🔥🔥 pic.twitter.com/wQwHk5ZEZs
— Wolverine (@SharanRebel) December 7, 2019
ऐसा पिछली बार जमैका में हुआ, जब उन्होंने (केसरिक) मुझे आउट किया था. इसलिए मुझे भी लगा कि मैं ऐसा करूंगा. अंत में हम दोनों के ही चेहरे पर मुस्कान थी, और यही सब देखना चाहते हैं. यही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट है. मैच के बाद आखिर में हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.
इंग्लैंड के महान गेंदबाज बॉब विलिस के किस्से, जिनकी बोलिंग से कांप गई थी ऑस्ट्रेलिया