The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ind vs south africa 2nd test day 4 report india near clean sweep kl rahul yashasvi jaiswal

गुवाहाटी टेस्ट में भारत की हालत पतली, क्या टाल पाएगा शर्मनाक हार?

दिन का खेल खत्म होने के समय साई सुदर्शन दो और नाइटवॉचमैन कुलदीप यादव चार रन पर खेल रहे थे. चौथे दिन के अंत में दिखा कि पिच पर दरार पड़ गई है जिससे स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलना शुरू हो गया है. साउथ अफ्रीका स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजों का खराब रिकॉर्ड देखते हुए भारत के लिए मैच बचाना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

Advertisement
ind vs sa, cricket news, sports news
भारतीय टीम सीरीज गंवाने के करीब पहुंच गया है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
25 नवंबर 2025 (Published: 08:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. साउथ अफ्रीका ने 549 का लक्ष्य दिया है जिसे हासिल करना भारत के लिए बहुत मुश्किल नजर आ रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 15.5 ओवर में दो विकेट पर 27 रन बनाए हैं. लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए उसे अब 522 रन बनाने की जरूरत है. इससे पहले भारत को कोलकाता टेस्ट (Kolkata Test) में भी हार का सामना करना पड़ा था. अगर भारत गुवाहाटी टेस्ट भी हार जाता है तो सीरीज में उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ेगा.

ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार पारी

पहली पारी में 288 रनों की लीड हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित की. टीम की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए. इस पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल था. उन्होंने टोनी डि जॉर्जी (49 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रन और वियान मुल्डर (नाबाद 35 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की.

साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज रियान रिकेलटन ने 35 रन और एडेन मार्करम ने 29 रन बनाकर एक बार फिर अर्धशतकीय साझेदारी की. जडेजा ने दोनों को आउट किया. इसके बाद वॉशिंगटन ने बावुमा (03) को आउट किया. बावुमा लेग स्लिप में खड़े नीतीश कुमार रेड्डी को कैच दे बैठे. लेकिन फिर डि जॉर्जी और स्टब्स ने मैच पर साउथ अफ्रीका की पकड़ और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. डि जॉर्जी ने चार चौके और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें- गंभीर पर भड़के श्रीकांत, कहा- गलत है टीम की सलेक्शन पॉलिसी 

इन दोनों ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कई स्वीप शॉट लगाए. जडेजा ने डि जॉर्जी को एलबीडब्ल्यू आउट करके उन्हें अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. सास्टब्स ने भारत के सबसे सफल गेंदबाज रविंद्र जडेजा पर छक्का जड़कर अपना स्कोर 90 रन के पार पहुंचाया. लेकिन इसी ओवर में स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए. इसके तुरंत बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने पारी समाप्त घोषित कर दी. जडेजा ने 62 रन देकर चार विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया.

भारत की शुरुआत रही खराब

549 का लक्ष्य देखते हुए भारत की रणनीति मैच ड्रॉ कराने जैसे दिखी. हालांकि उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (13) और केएल राहुल (06) 21 रन के अंदर आउट हो गए. पहली पारी में छह विकेट लेने वाले मार्को यानसेन ने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. यानसेन की बाउंसी गेंद पर कट करने की कोशिश में जायसवाल विकेट के पीछे कैच दे बैठे. वहीं ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर राहुल चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. 

दिन का खेल खत्म होने के समय साई सुदर्शन दो और नाइटवॉचमैन कुलदीप यादव चार रन पर खेल रहे थे. चौथे दिन के अंत में दिखा कि पिच पर दरार पड़ गई है जिससे स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलना शुरू हो गया है. साउथ अफ्रीका स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजों का खराब रिकॉर्ड देखते हुए भारत के लिए मैच बचाना भी मुश्किल नजर आ रहा है. 

वीडियो: एशेज के पहले टेस्ट में ट्रैविस हेड ने इंग्लैंड को सिखाई बैज़बॉल

Advertisement

Advertisement

()