The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs NZ CT 2025 Final virat kohli and shubman gill Rohit wicket in the match

भारत आसानी से मैच जीत रहा था लेकिन तीन बॉल्स ने फैन्स की जान सुखा दी!

Champions Trophy 2025: IND vs NZ मैच में Glenn Phillips ने फील्डिंग में कमाल का कैच लिया. जबकि कुछ देर बाद ही Bracewell ने बेहतरीन बॉल के जरिए टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया.

Advertisement
Team india, IND vs NZ, CT 2025
शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया मुश्किल में (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
9 मार्च 2025 (Updated: 9 मार्च 2025, 08:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में टीम इंडिया अच्छी शुरुआत के बाद थोड़ी मुश्किल में फंस गई है. शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) महज कुछ ही बॉल्स के अंदर पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल का जहां ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज कैच लपका. जबकि विराट कोहली कुछ ही देर बाद ब्रेसवेल की बॉल पर पवेलियन लौट गए. 

दरअसल, 252 रन के टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया 19वें ओवर की शुरुआती तीन बॉल तक काफी कंफर्टेबल पोजिशन में नजर आ रही थी.  रोहित और शुभमन गिल के बीच 105 रनों की बड़ी पार्टरनिशप हो चुकी थी. दोनों प्लेयर्स को देखकर लग रहा था कि रन चेज काफी आसान रहने वाला है. तभी मिचेल सैंटनर के उस ओवर की चौथी बॉल पर शुभमन गिल ने करारा शॉट लगाया. बॉल सही से बल्ले पर कनेक्ट हुई. लगा कि बॉल सीधा बॉउंड्री के बाहर जाकर रुकेगी. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो देख सब हैरान रह गए. ग्लेन फिलिप्स ने हवा में खुद को लॉन्च कर दिया और ऊपर की तरफ छलांग मार शानदार कैच लपक लिया. गिल 50 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हुए.

फिर क्रीज पर आए विराट कोहली. उम्मीद थी कि बाकी फाइनल्स की तरह विराट इसमें भी टीम की नैया पार लगाएंगे. अगला ओवर लेकर आए माइकल ब्रेसवेल. उनकी पहली ही गेंद सही टप्पे पर गिरकर अचानक से अंदर आई. पूरी कीवी टीम की तरफ से जोरदार अपील हुई और अंपायर ने तुरंत ही उंगली ऊपर उठा दी. विराट कोहली के साथ-साथ इंडियन फैन्स भी हक्के-बक्के रह गए. कोहली को कुछ देर तक भरोसा ही नहीं हुआ. उन्होंने रोहित से जाकर बात की और फिर DRS लिया. लेकिन गेंद सीधी स्टंप को हिट कर रही थी. विराट को पवेलियन लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें: 'सुपरमैन' ग्लेन फिलिप्स ने लपका कोहली का शानदार कैच, लोगों ने फिलिप्स कंपनी को बुरा-भला सुना दिया!

अब फैन्स की पूरी उम्मीदें कप्तान रोहित शर्मा पर टिक गई. उनका साथ देने श्रेयस अय्यर आए. दोनों ने कुछ देर तक संभल कर बैटिंग की.  रन रेट थोड़ा डाउन हुआ लेकिन सिंगल-डबल आते रहे. फिर 27वां ओवर लेकर आए रचिन रविंद्र. रोहित का बल्ला काफी देर तक खामोश था. ऐसे में उन्होंने रचिन को टारगेट करने मूड बना लिया. उनके ओवर की पहली ही बॉल पर रोहित ने चार्ज करते हुए बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन वो बॉल को पूरी तरह से मिस कर गए. गेंद सीधा विकेटकीपर टॉम लैथम के ग्लव्स में गया. और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दी. रोहित क्रीज से काफी दूर रह गए. उन्होंने आउट होने से पहले 76 रन की धुआंधार पारी खेली. जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

वीडियो: सेंचुरी बनाने के बाद रोहित शर्मा ने आलोचकों को निशाने पर लिया है!

Advertisement