The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Champions Trophy 2025 Glenn phillips Catch virat kohli fans reaction social media

'सुपरमैन' ग्लेन फिलिप्स ने लपका कोहली का शानदार कैच, लोगों ने फिलिप्स कंपनी को बुरा-भला सुना दिया!

Champions Trophy: IND vs NZ मैच में Glenn Phillips ने Virat Kohli का शानदार कैच लपका. जिसके बाद फैन्स ने Philips कंपनी को लपेट लिया.

Advertisement
Glenn Phillpsu
ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का शानदार कैच लपका (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
2 मार्च 2025 (Updated: 2 मार्च 2025, 10:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में भारत के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने कमाल कर दिया. फिलिप्स ने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक हैरान करने वाला कैच लपका. कैच इतना शानदार था, जिसे देख विराट हक्के बक्के रह गए. दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटर्स से लेकर फैन्स तक ने इस कैच की तारीफ की. वहीं, कुछ लोग इस कैच के लिए ग्लेन फिलिप्स को काफी कुछ सुनाते हुए भी नजर आए. लेकिन इस चक्कर में कई फैन्स ने एक गलती कर दी.

दरअसल, फिलिप्स के कैच के बाद सोशल मीडिया पर कई फैन्स ने फिलिप्स कंपनी, जिसके अक्सर बल्ब वगैरह घर में दिख जाते हैं, उनके अकाउंट पर जाकर बुरा-भला कहना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा,

इतना कूदना आता है तो ओलंपिक्स में जा.

CATCHJ
स्क्रीनग्रैब

वहीं, एक और यूजर ने लिखा,

कोहली को क्यों आउट किया?

CATCH
स्क्रीनग्रैब


एक अन्य यूजर ने लिखा,

ज्यादा कैच लेने आ रहा है तुझे.

The Lallantop: Image Not Available
स्क्रीनग्रैब


जबकि एक और यूजर ने लिखा,

कोहली का कैच नहीं लेना था.

The Lallantop: Image Not Available
स्क्रीनग्रैब

मतलब इस तरह के काफी कॉमेंट्स फिलिप्स कंपनी के इंस्टा हैंडल पर देखे जा सकते हैं. बात फिलिप्स की करें तो उन्होंने ये कैच मैच के सातवें ओवर में लपका. मैट हेनरी के ओवर की चौथी बॉल पर विराट ने पॉइंट की तरफ जोरदार शॉट लगाया. गेंद बल्ले पर सही से कनेक्ट हुई और गनगनाती हुई पॉइंट की तरफ चली गई. जिसे अपनी दाईं तरफ डाइव मारते हुए फिलिप्स ने लपक लिया. कैच में सबसे खास बात ये थी कि इस दौरान फील्डर के लिए रिएक्शन टाइम काफी कम था और बॉल फील्डर से दूर भी था. लेकिन फिलिप्स ने इस डाइविंग कैच से हर किसी को अचंभित कर दिया. कोहली 11 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

ये भी पढ़ें: चीते की फुर्ती से पकड़ा कैच, ग्लेन फिलिप्स की ये फील्डिंग देख कोहली फैंस माथा पीट लेंगे!

बात मैच की करें तो टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करत हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. बॉलर्स ने उनके फैसले को सही भी साबित किया. 30 रन तक इंडियन टीम के तीन प्लेयर पवेलियन लौट गए. रोहित ने 15 और शुभमन दो रन बनाए. इसके बाद अय्यर ने अक्षर के साथ मिलकर पारी को संभाला. अय्यर 79 और अक्षर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. केएल राहुल ने 23 और हार्दिक पंड्या ने 45 रनों का पारी खेल टीम इंडिया के स्कोर को 249 तक पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

 

वीडियो: Champions Trophy: विराट कोहली के शतक पर उछल पड़े रोहित शर्मा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement