The Lallantop
Advertisement

एलिस्टर कुक ने स्टोक्स के फैसले पर उठाए सवाल, टिम साउदी को बचाव के लिए आना पड़ा!

Shubman Gill और Yashasvi Jaiswal की बल्लेबाजी के कारण भारत लीड्स टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर है. इसके बाद बेन स्टोक्स की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने भी उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
Ben Stokes,ind vs eng, cricket news
बेन स्टोक्स को भारी पड़ा पहले गेंदबाजी का फैसला. (Photo-AP)
pic
रिया कसाना
21 जून 2025 (Published: 05:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को उम्मीद थी कि उनके गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी और वो भारत को दबाव में डालेंगे लेकिन ठीक इसका उलट हुआ. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन रनों का पहाड़ लगा दिया. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने बेन स्टोक्स के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. हालांकि बॉलिंग कंसलटेंट टिम साउदी (Tim Southee) ने कप्तान के इस फैसले की वजह बताई.

दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि टॉस के फैसले से इंग्लैंड शुरुआत से ही बैकफुट पर चला गया है. कुक के मुताबिक भारत इस टेस्ट मैच में अब ड्राइविंग सीट पर है. इंग्लैंड को मैच में वापसी के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा, 

गर्मी बहुत ज्यादा है और अगर आप पहले गेंदबाजी करते हैं तो दिनभर पसीना बहाना तय है. अगर आप विपक्षी टीम को आउट नहीं कर पाए, तो फिर वो पूरे दिन स्कोर बनाते हैं और आप थकते जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट में पहला खेलने वाली टीम को गेम को अपने हिसाब से सेट करने का सबसे बड़ा मौका मिलता है. स्टोक्स ने वही गलती कर दी जो एक कप्तान को नहीं करनी चाहिए थी.

टिम साउदी ने बताया गेंदबाजी चुनने का कारण

हालांकि इंग्लैंड के बॉलिंग कंसल्टेंट न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज पहले दिन के आखिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. यहां उनसे टॉस के समय गेंदबाजी के फैसले को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने कहा,

19 जून को विकेट का रंग देखा. उसमें थोड़ी नमी बची हुई थी, इसलिए हमें लगा कि सुबह भी उसमें थोड़ी नमी होगी. हमारे फैसले के पीछे यही कारण था. मुझे लगता है कि पहले घंटे में गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिली, लेकिन दिन के बाकी समय में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी. इससे हमारे बल्लेबाजों को भी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें - कप्तान गिल और यशस्वी ने टीम इंडिया को लीड्स में दिलाई रिकॉर्ड शुरुआत

भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ की

पहले दिन भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक लगाया. वहीं ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली.  साउदी ने भारतीय बल्लेबाजों की भी तारीफ की. उनके मुताबिक युवा खिलाड़ियों ने बहुत समझदारी के साथ बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि जब आप टॉस जीतते हैं और गेंदबाजी करते हैं तो आप शुरुआत में विकेट लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्होंने पहले घंटे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. भारतीय बल्लेबाजों को श्रेय जाता है. जायसवाल और गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बहुत ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वे निश्चित रूप से प्रतिभाशाली हैं.

भारत ने पहले दिन केवल तीन ही विकेट खोए. इंग्लैंड के गेंदबाज भारत के युवा खिलाड़ियों को परेशान करने में नाकाम रहे. मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड वापसी की कोशिश करेगा. 

वीडियो: कहानी 2002 के Leeds टेस्ट की, सचिन-द्रविड़-गांगुली की तिकड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों को खूब परेशान किया था

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement