The Lallantop
Advertisement

बुमराह का इंग्लैंड प्लान तैयार, सिर्फ तीन टेस्ट, पहला मैच पक्का

India-England Test Series 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू हो जाएगी. Shubman Gill की अगुवाई वाली टीम में Jasprit Bumrah सबसे अहम होने वाले हैं. बुमराह ने इस सीरीज को लेकर अपना पूरा प्लान बता दिया है.

Advertisement
jasprit bumrah,shubman gill,test captaincy controversy,indian team test captain,kl rahul,dinesh karthik, rohit sharma,virat kohli,bcci,jasprit bumrah captaincy,jasprit bumrah captaincy bcci,jasprit bumrah captaincy bcci talk
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज में तीन मुकाबले ही खेलेंगे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
18 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 07:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पेसर्स फ्रेंडली ऑस्ट्रेलियाई पिच पर हमने कंगारुओं की आंखों में जसप्रीत बुमराह का खौफ देखा है. चमचमाती कूकाबुरा बॉल लेकर जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दौड़ते थे, कंगारू कांप जाते थे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के अंतिम मैच में बुमराह के चोटिल होने के बाद जो सुकून ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स को मिला, उन्होंने खुद इसे जाहिर कर दिया था. अब बारी 3 लायंस की है. 20 जून से इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India-England) शुरू हो जाएगी. बुमराह ने इसे लेकर अपना प्लान बता दिया है.

बुमराह ने क्या कहा?

Sky Sports Cricket के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को दिए एक इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बताया है कि वह सीरीज में तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे. हालांकि, उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि वो पहला टेस्ट मैच जरूर खेलेंगे. बुमराह ने बताया,

ये तय है कि मैं तीन ही टेस्ट मैच खेलूंगा. अभी कौन-कौन से मैच खेलूंगा ये तय नहीं है. लेकिन, पहला टेस्ट मैच तो मैं जरूर खेल रहा हूं. बाकी सीरीज जैसे आगे बढ़ेगी. मेरा वर्कलोड कितना होगा. परिस्थितियां क्या होंगी, उन्हें देखकर मैं फैसला करूंगा. क्योंकि मैं अभी तीन टेस्ट मैच ही मैनेज कर सकता था. मैं नहीं चाहता था कि मैं बतौर कप्तान टीम को ये कहूं कि मैं तीन ही मैच खेल सकता हूं. इससे टीम में एक गलत मैसेज जाता. मेरी कोश‍िश यही होगी कि मैं जिस मैच में भी खेलूं अपना 100 फीसदी दूं.

ये भी पढ़ें : टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं मिलने पर अब खुद जसप्रीत बुमराह ने बोल दिया है

बुमराह ने इसके साथ ही ये पूछने पर कि क्या वो ऑस्ट्रेलिया की तरह इंग्लैंड में भी लंबे स्पेल करेंगे. उन्होंने कहा, 

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज साख पर थी. मैं अच्छा कर रहा था. और ऐसे में हम चाह रहे थे कि हम टीम को बेस्ट चांस दें. क्योंकि हमें WTC फाइनल में क्वालीफाई करने की संभावना दिख रही थी. आप जब भी इंडिया के लिए खेलते हैं. तो आप ये नहीं कहते कि मैं ये नहीं करूंगा. वो नहीं करूंगा. लेकिन, आप अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं तो आपको थोड़ा स्मार्ट होना होता है. ऐसा तो है नहीं कि समय के साथ मैं यंग होता जाऊंगा. इसलिए मुझे अपनी बॉडी का ध्यान रखना होगा. मैं अपने देश के लिए थोड़ा लंबा खेलना चाहता हूं. मैं तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं. इसलिए मुझे थोड़ा स्मार्ट होना होगा.

इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया की तरह बॉल सीम नहीं होगी. बॉल यहां स्विंग होगी. कूकाबुरा बॉल की जगह ड्यूक बॉल होगी. हालांकि, गेंद को दोनों तरफ घुमाने की क्षमता रखने वाले जसप्रीत बुमराह को इससे बहुत फर्क नहीं पड़ने वाला है. ऑस्ट्रेलिया में 34 विकेट चटकाकर रिकॉर्ड बनाने वाले बुमराह, यहां तीन मैचों में क्या कमाल करते हैं वो देखने लायक होगा. इंडिया टीम अंतिम बार यहां 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी. ऐसे में अगर उन्हें ये इतिहास दोहराना है तो बुमराह इसमें सबसे अहम होंगे. सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा. 

वीडियो: 'जब तक वो...' जसप्रीत बुमराह की तारीफ में डी विलियर्स ने अपने बेटे से क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement