टीम ने तीनों DRS बर्बाद कर दिए, रोहित शर्मा ब्रॉडकास्टर पर किस बात को लेकर भड़क उठे?
Rohit Sharma, मैदान के अंदर अपनी हरकतों के चलते अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. रोहित ने रांची टेस्ट के पहले दिन भी कुछ ऐसा किया, कि उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं. दरअसल रोहित यहां ब्रॉडकास्ट टीम पर भड़क गए थे.
Advertisement
रांची टेस्ट का पहला दिन. दो तरीके से घटा. पहले सेशन में तो भारतीय बोलर्स ने कमाल किया. लेकिन इसके बाद जो रूट ने एक एंड पकड़, इंग्लैंड को मुसीबत से निकाल लिया. भारत ने लंच तक इंग्लैंड को 112-5 के टोटल पर रोक लिया था. लेकिन इसके बाद जो रूट ने बेन फ़ोक्स के साथ मिलकर सेंचुरी पार्टनरशिप कर डाली. लंच से लेकर टी तक, इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा. यह इस सीरीज़ में पहला ऐसा सेशन था, जिसमें इंग्लैंड ने विकेट ना खोया हो. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो-