The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ind vs eng sourav Ganguly calls out playing XI team selection warns Shubman Gill

कुलदीप, अर्शदीप क्यों नहीं?...सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के प्लेइंग XI पर सवाल उठा दिए

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शुरुआत के बाद जीत दर्ज करनी चाहिए क्योंकि ऐसे मौके उन्हें हर रोज नहीं मिलेंगे.

Advertisement
Sourav Ganguly, ganutam gambhir, team india
सौरव गांगुली ने प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय रखी है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
22 जून 2025 (Published: 02:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में शानदार शुरुआत हासिल की लेकिन आखिर में बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. इसके बावजूद टीम इंडिया पहले पारी में 471 के स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रही. पहली पारी में टीम की बिखरी बल्लेबाजी को देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने प्लेइंग इलेवन के कुछ फैसलों को लेकर सवाल उठाए.

हेडिंग्ले की पिच से नहीं थी ऐसी उम्मीद

भारत ने यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से पहली पारी में 471 रन बनाए. लेकिन अपने आखिरी सात विकेट 40 रन के अंदर ही खो दिए थे. गांगुली के मुताबिक भारतीय टीम के पास मौका था कि वो 600 रन के स्कोर तक पहुंच पाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं.  गांगुली ने एक न्यूज एजेंसी से कहा,

किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि हेडिंग्ले की पिच इतनी सूखी होगी. लेकिन अगर वे (भारत) 600 रन बना लेते तो स्थिति थोड़ी अलग होगी. भारत को यह मैच जरूर जीतना चाहिए. उन्हें यह मौका फिर नहीं मिलेगा.

सौरव गांगुली ने टीम सलेक्शन पर उठाए सवाल

लेग स्पिनर कुलदीप यादव और  तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. गांगुली ने इसे लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,

कुलदीप धीरे-धीरे खेलेंगे. ये एक लंबी सीरीज है. मैं अर्शदीप को मौका देता क्योंकि वो बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और उनका एंगल अलग है. लेकिन कोई बात नहीं. टीम ठीक है. रविंद्र जडेजा को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी क्योंकि वो आमतौर पर विदेशी सरजमीं पर संघर्ष करते हैं.

यह भी पढ़ें - बुमराह ने कराई टीम इंडिया की वापसी, SENA कंट्री में रचा इतिहास 

गांगुली ने यहां इंग्लैंड की गेंदबाजी को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों से कहां गलती हुई? इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी अटैक में क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स और जोश टंग कप्तान बेन स्टोक्स शामिल हैं. पहली पारी में जोश टंग और बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 4-4 विकेट लिए. इंग्लैंड की गेंदबाजी पर गांगुली ने कहा,

असल में उन्होंने काफी शॉर्ट गेंदबाजी की. आधे समय वे शुभमन गिल को केवल शॉर्ट गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन कोई बात नहीं. वो सीखेंगे. यह सिर्फ पहला टेस्ट है. अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि भारत 3-1 से ये सीरीज जीतेगा.

इंग्लैंड की भी शानदार शुरुआत

इंग्लैंड की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बुमराह ने पहले ही ओवर में जाक क्राउली (चार) को आउट कर दिया था. ओली पोप के शतक की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक तीन विकेट पर 209 रन बना लिये. पोप 100 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि हैरी ब्रूक ने अभी खाता नहीं खोला है.

वीडियो: साईं सुदर्शन की तरह 20 जून को ये क्रिकेटर कर चुके हैं डेब्यू, द्रविड़-कोहली के अलावा और कौन?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement