The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG Sanjay Manjrekar slams Gautam Gambhir team selection in England

संजय मांजरेकर ने टीम सेलेक्शन पर उठाए गंभीर सवाल, बोले- 'मुझे नहीं लगता कि 20 विकेट...'

इंग्लैंड में भारतीय टीम अपने प्रदर्शन को लेकर निशाने पर है. दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने टीम सलेक्शन को इसकी वजह बताया है. उनका कहना है कि टीम इंडिया जो कहती है उसके हिसाब से काम नहीं करती.

Advertisement
sanjay manjrekar, cricket news, ind vs eng
संजय मांजरेकर ने सीरीज की शुरुआत से पहले भी टीम सलेक्शन पर सवाल उठाए थे. (PTI-Photo)
pic
रिया कसाना
27 जुलाई 2025 (Updated: 27 जुलाई 2025, 09:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम (Indian Team) का हाल देखने के बाद अब सेलेक्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. कई पूर्व खिलाड़ियों का ऐसा कहना है कि भारत इस सीरीज में जिस रणनीति के साथ टीम सलेक्शन कर रहा था वो सही नहीं है. पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को लगता है कि टीम ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम चुनने में गलती कर दी.

संजय मांजरेकर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि मैनचेस्टर में भारत को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की जरूरत थी. मांजरेकर ने कहा,

भारत के बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बावजूद, सभी को यही लग रहा है कि चयन काफी खराब रहे हैं. हमने पहले टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर प्रदर्शन देखा, लेकिन इसके बावजूद उन्हें दोबारा चुना गया. हमने देखा कि एक ऐसे गेंदबाज को चुनने की कोशिश की गई, जो थोड़ी-बहुत बल्लेबाजी भी कर सके. मुझे लगता है कि इस सोच को छोड़ना होगा. मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारत को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की जरूरत थी.

मांजरेकर ने कहा टीम अपने कहे पर ही नहीं चली

मांजरेकर को लगता है कि टीम लगातार ये कहती रही कि उन्हें जीत के लिए 20 विकेट चाहिए. लेकिन स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को मौका देने की जगह ऑलराउंडर्स पर भरोसा जताया और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. मांजरेकर ने कहा,

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन केएल राहुल और शुभमन गिल ने स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और एक विकेट लेने वाला गेंदबाज होना काफी काम आता. यह समझना मुश्किल है कि भारत सिर्फ़ स्किल को देखकर टीम क्यों चुन रहा है, जबकि उसे क्वालिटी पर टीम चुननी चाहिए. कुलदीप यादव का पूरी सीरीज में न खेलना भारतीय टीम मैनेजमेंट के रवैये को दर्शाता है. वो कहते हैं कि भारत को 20 विकेट चाहिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा है. अगर ऐसा होता, तो कुलदीप अब तक खेल चुके होते.

यह भी पढ़ें - जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मिताली को किया स्लेज, ऐसा जवाब मिला कि माफी मांगनी पड़ गई 

सीरीज की शुरुआत से पहले भी उठाए थे सवाल

संजय मांजरेकर ने सीरीज की शुरुआत से पहले भी टीम सलेक्शन पर सवाल उठाए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया,

कुल मिलाकर टीम का चयन अजीब है. लेकिन भारत के पास इंग्लैंड में खोने के लिए कुछ भी नहीं है. यह टीम ट्रांजिशन के फेज में है, इसलिए हम केवल शुभकामनाएं दे सकते हैं और हां, इस टीम में जो निवेश किया है उसका रिटर्न आने में समय लगेगा इसलिए धैर्य रखें.

भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच हार गई थी. हालांकि एजबेस्टन टेस्ट में टीम ने वापसी की और 336 रन की बड़ी जीत दर्ज की. तीसरा टेस्ट काफी रोमांचक रहा जिसमें इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज की. मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ रही थी. अगर मैनचेस्टर टेस्ट की भी बात करें तो यहां भारतीय टीम की जीत की संभावना न के बराबर है. इंग्लैंड ने पहली पारी के लिहाज से 311 रन की लीड हासिल की थी. 

वीडियो: 'इंजरी का फायदा उठा रहे...' इंग्लैंड के खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement