The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG Jasprit Bumrah yorker stuns Ollie Pope Zaheer Khan called it Magic

जादू.., बुमराह ने फेंकी ऐसी गेंद, भौचक हो गए ज़हीर समेत लाखों लोग!

जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया के दिग्गज बोलर. बुमराह ने वाइज़ाग में ऑली पोप को ऐसे बोल्ड मारा कि दुनिया हैरान रह गई. भारतीय दिग्गज ज़हीर खान ने तो इसे जादू करार दे दिया.

Advertisement
Jasprit Bumrah, Ollie Pope
जसप्रीत बुमराह ने ऑली पोप को गज़ब बोल्ड मारा (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
3 फ़रवरी 2024 (Updated: 3 फ़रवरी 2024, 04:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘अगर कोई इस तरह का जादू कर पाता है, तो इसे सेलिब्रेट करना चाहिए.’

पूर्व इंडियन क्रिकेटर ज़हीर खान जिस गेंद के लिए ऐसा कहें, उसे खेल पाना कम ही बल्लेबाजों के बस की बात होगी. और इंग्लैंड ने ऑली पोप उन बल्लेबाजों में से नहीं हैं. तभी तो बुमराह की इस जादुई गेंद पर उनके स्टंप्स छितर गए.

बीते मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले पोप से इस बार भी इंग्लैंड को ऐसी ही उम्मीद थी. लेकिन बुमराह की एक गेंद ने ये उम्मीदें ध्वस्त कर दीं. बात इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर की है. ओवर की पांचवीं गेंद. पोप क्रीज़ पर ठीकठाक वक्त बिता चुके थे. लेकिन बुमराह को इससे क्या फ़र्क पड़ना था. उन्होंने रिवर्स स्विंग करती ऐसी यॉर्कर फेंकी, कि पोप के पास इसका कोई जवाब ही नहीं था. पूरी कोशिश के बाद भी वह बल्ला नीचे नहीं ला पाए और दो स्टंप्स अपनी जगह से दूर जा गिरे.

यह भी पढ़ें: माइंड गेम अन्ना! बैटिंग में अश्विन की ऐसी चाल, खिसिया गए एंडरसन!

बुमराह की इस गेंद पर बवाल होना ही था. और हुआ भी. सोशल मीडिया में लोगों ने इस पर खूब चर्चा की. एक यूज़र ने इस विकेट का वीडियो शेयर कर लिखा,

'बूम बूम बुमराह! क्या कमाल की यॉर्कर! ये सिनेमा है.'

एक और यूजर लिखता है,

'यॉर्कर ऑफ़ द ईयर.'

एक दूसरे यूजर ने लिखा,

'ऑली पोप शायद इंग्लैंड के बेस्ट बैट्समैन होंगे. लेकिन बूम बूम बुमराह के लिए नहीं.'

एक यूजर ने तो इस गेंद को सीरीज़ की बेस्ट डिलिवरी बता दिया. उन्होंने लिखा,

'क्या गेंद है. बूम बूम बुमराह. इंडिया बनाम इंग्लैंड सीरीज़ की बेस्ट डिलिवरी.'

पोप 136 के टोटल पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में ओपनर ज़ैक क्रॉली ने 76 रन बनाए. जबकि बेन डकेट 21 और जो रूट पांच रन बनाकर आउट हुए. जॉनी बेयरस्टो ने 25, बेन फ़ोक्स ने और रेहान अहमद ने छह-छह रन बनाए.

इससे पहले, भारत की पहली पारी 396 रन पर खत्म हुई थी. टीम के लिए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की पारी खेली. हालांकि दूसरे एंड से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का बहुत लंबा साथ नहीं मिला. भारत के लिए 34 रन के साथ शुभमन गिल दूसरे सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर करने वाले प्लेयर रहे.

वीडियो: Sarfaraz Khan ने Virat Kohli, ABD की तारीफ की और फिर खुद के लिए दुख जताते बोले...

Advertisement