The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ind vs eng kl rahul shubman gill steady india innings after collapse manchester test

गिल-राहुल की बेहतरीन बैटिंग, 60 ओवर तक नहीं गिरने दिया कोई विकेट, मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की वापसी

मैनचेस्टर टेस्ट में दूसरी पारी में हुई खराब शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम किसी तरह अब भी मैच में बनी हुई है. मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने 669 रन बनाए और पहली पारी में 311 की लीड हासिल की.

Advertisement
kl rahul, shubman gill, cricket news
केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 174 रन की साझेदारी हो चुकी है. (PHOTO-PTI)
pic
रिया कसाना
26 जुलाई 2025 (Updated: 26 जुलाई 2025, 12:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मैनचेस्टर टेस्ट में दूसरी पारी में हुई खराब शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम किसी तरह अब भी मैच में बनी हुई है. मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने 669 रन बनाए और पहली पारी में 311 की लीड हासिल की. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 174 रन बना लिए थे. स्टंप्स के समय केएल राहुल (KL Rahul) 87 और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) 78 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

भारत की शुरुआत रही खराब

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने अपने शुरुआती दो विकेट बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. क्रिस वोक्स ने पारी का पहला ओवर डाला. ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल फ्लिक करने की कोशिश की कर रहे थे, गेंद पहले स्लिप पर खड़े जो रूट के हाथों में गई, पहले गेंद फिसली लेकिन रूट ने कैच ले लिया. जायसवाल चार गेंद खेलकर ही लौट गए.

केएल राहुल और शुभमन गिल टिके

इसकी अगली ही गेंद पर युवा बल्लेबाज साइ सुदर्शन भी पवेलियन लौट गए. साई गेंद को छोड़ना चाह रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले के निचले किनारे पर लगी और इस बार हैरी ब्रूक ने कैच ले लिया. ऐसा लग रहा था कि भारत अब मैच में वापसी नहीं कर पाएगा और शायद इंग्लैंड पारी के अंतर से मुकाबला जीते. हालांकि, यहां से केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर जम गए. दोनों ने दो सेशन से भी ज्यादा बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी कर ली. दोनों प्लेयर्स ने मिलकर चौथे दिन 60 ओवर से ज्यादा बैटिंग की और नाबाद लौटे. अब आखिरी दिन मैच ड्रॉ कराने की जिम्मेदारी इन दोनों खिलाड़ियों पर ही होगी.

यह भी पढ़ें - गिल की कप्तानी को लेकर मांजरेकर ने उठाए गंभीर सवाल, बोले- ‘सबने पीछे हटना ही बेहतर समझा...’

इंग्लैंड की टीम 669 पर सिमटी

इससे पहले दिन की शुरुआत इंग्लैंड की टीम ने 544 रन से की. आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अच्छी लय में दिखे, जिन्होंने शुक्रवार की तुलना में कहीं ज्यादा जोश से गेंदबाजी की. बुमराह ने लियम डॉसन को 26 के स्कोर पर बोल्ड किया. स्टोक्स ने 77 रन से आगे खेलते हुए दिन की शुरुआत बहुत अटैकिंग अंदाज में की. आखिरकार सिराज की गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने दो साल बाद अपना शतक पूरा किया. स्टोक्स 141 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर साई सुदर्शन को कैच दे बैठे. वहीं ब्रायडन कार्स भी 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने चार, वॉशिंगटन सुंदर और बुमराह ने 2-2 वहीं अंशुल कंबोज और सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया.

वीडियो: 'इंजरी का फायदा उठा रहे...' इंग्लैंड के खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement