The Lallantop
Advertisement

अंग्रेजों के बैजबॉल की बुमराह ने गजब मौज ले ली, बोले- 'मुझे नहीं समझ आता...'

IND vs ENG सीरीज से पहले Jasprit Bumrah ने Michael Clarke के साथ एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में खेलने से लेकर बैजबॉल और ड्यूक बॉल को लेकर भी अपनी राय रखी.

Advertisement
Jasprit Bumrah, IND vs ENG, Bazball
बैजबॉल को लेकर जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
30 मई 2025 (Published: 06:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) से पहले पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. बुमराह के मुताबिक वो इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर माइकल क्लार्क (Michael Clarke) के साथ एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में खेलने से लेकर बैजबॉल और ड्यूक बॉल को लेकर भी अपनी राय रखी.

माइकल क्लार्क के यूट्यूब चैनल Beyond23 Cricket पर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उन्हें बैजबॉल का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता. उन्होंने कहा,

इंग्लैंड वाले एक अलग तरीके का क्रिकेट खेल रहे हैं, जो काफी दिलचस्प है. वो इसलिए क्योंकि मैं इस कॉन्सेप्ट को ज़्यादा नहीं समझता. लेकिन एक बॉलिंग यूनिट के तौर पर, जब बल्लेबाज़ अधिक अटैकिंग होते हैं, तो हम हमेशा आत्मविश्वास से भरे महसूस करते हैं. क्योंकि इस दौरान हमारे पास विकेट लेने के मौके ज्यादा होते हैं.

ड्यूक बॉल से खेलने को लेकर बुमराह ने कहा,

मुझे हमेशा ड्यूक बॉल से बॉलिंग करना पसंद आता है. लेकिन मुझे पता नहीं कि अभी ड्यूक बॉल वहां कैसे काम कर रही है, क्योंकि इसमें लगातार बदलाव किए गए हैं. हालांकि, वहां का मौसम और स्विंग जैसी परिस्थितियां गेंदबाज़ों की काफी मदद करती हैं. एक बार जब गेंद मुलायम हो जाती है तो चुनौती बढ़ जाती है. इसलिए मुझे इंग्लैंड में खेलने का हमेशा इंतजार रहता है.

ये भी पढ़ें: नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह अपने बेटे को बैटिंग क्यों सिखा रहे हैं?

तीनों फॉर्मेट खेलने को लेकर बुमराह बोले,

लगातार तीनों फॉर्मेट खेलना किसी भी प्लेयर के लिए आसान नहीं होता. फिलहाल मैं इसे पूरा एंजॉय कर रहा हूं, लेकिन आपको अपने शरीर को समझना होता है. जब लगे कि शरीर साथ नहीं दे रहा और आप अपना 100 फीसदी नहीं दे पा रहे हैं, तो फिर करियर को लेकर फैसला लेना पड़ता है.

बुमराह ने साथ ही ऑस्ट्रेलिया में खेलने के दौरान का एक किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने कहा,

इस बार ऑस्ट्रेलिया में बहुत से युवा खिलाड़ी मेरे पास आए और उन्होंने मेरे एक्शन की नकल करने की कोशिश की. यह एक अनरियल फीलिंग थी, क्योंकि मैं भी बचपन में ऐसा करता था. मैं भी बाकी बॉलर्स की नकल करता था. अब बच्चे मेरे एक्शन की नकल करते हैं, जो देखकर मुझे काफी अच्छा लगता है.

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि बुमराह वहां भी ऑस्ट्रेलिया जैसा प्रदर्शन दोहरा पाते हैं या नहीं...
 

वीडियो: शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह के अलावा ये खिलाड़ी भी बन सकता है टेस्ट टीम का कप्तान

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement