The Lallantop
Advertisement

सिर्फ बल्ला नहीं, दिमाग से भी हारे इंग्लिश बॉलर... तेंदुलकर ने बताया पंत-गिल का पूरा मास्टरप्लान

भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए. टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया. इस दौरान पंत-गिल ने इंग्लिश बॉलर्स के साथ गजब का माइंडगेम खेला.

Advertisement
Shubman gill, rishabh pant, cricket news
शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने खेली शतकीय पारी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
21 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 09:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन शतक जमाया. अपने इस शतक के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े. टीम के युवा बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड पर दबाव बनाया. दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने पंत के साथ-साथ मैच के दौरान युवा खिलाड़ियों की समझदारी की भी तारीफ की. उन्होंने इन खिलाड़ियों की ऐसी प्लानिंग का खुलासा किया जो लोगों को शायद समझ नहीं आई.

पंत के लिए यह पारी काफी अहम है. आईपीएल में उनका बल्ला बिलकुल नहीं चला था. आखिरी मैच को छोड़कर उनका बल्ला शांत ही रहा लेकिन IPL के बाद पंत को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया. इस जिम्मेदारी से पंत की बल्लेबाजी भी सधी हुई नजर आई.

सचिन ने एक्स पर पोस्ट पर लिखा,

ऋषभ का पैडल स्वीप एक्सीडेंटल नहीं था. यह जानबूझकर और बहुत चालाकी से किया गया है. शॉट से उन्हें लेग स्लिप के ऊपर से स्कूप करने का मौका मिलता है.

युवा खिलाड़ियों के माइंड गेम से खुश हुए सचिन

सचिन ने बताया कि मैच के दौरान जब स्पिनर शोएब बशीर गेंदबाजी करने आते थे, तो भारतीय बल्लेबाज ने उनके साथ माइंड गेम्स खेलते हैं. उन्होंने लिखा,

शोएब बशीर के स्पेल के दौरान एक और दिलचस्प बात देखने को मिली. शुभमन और ऋषभ बीच में जोर-जोर से हिंदी में बात कर रहे थे. यह कोई सामान्य बातचीत नहीं थी. वे गेंदबाज के साथ माइंड गेम खेल रहे थे, उसकी लय को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. ये छोटी-छोटी बातें स्कोरबोर्ड पर भले ही न दिखें, लेकिन इनका खेल पर काफी असर हो सकता है.

इरफान पठान ने एक्स पर लिखा,

अपनी शर्तों पर खेलना ऋषभ पंत ने नहीं छोड़ा. शानदार.

अश्विन ने भी पंत के शतक की तारीफ की. उन्होंने कहा,

ऋषभ पंत हमारा मनोरंजन करना नहीं छोड़ते. 

यह भी पढ़ें - स्टुपिड, स्टुपिड' से 'सुपर्ब, सुपर्ब'... पंत के फैन हुए सुनील गावस्कर, रिएक्शन देखने लायक है!

मैच का हाल

भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए. ऋषभ पंत के अलावा कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाये. गिल  और पंत ने चौथे विकेट के लिये 209 रन की साझेदारी की. इससे पहले जायसवाल और केएल राहुल ने बड़े स्कोर की नींव रखी थी.भारत ने आखिरी सात विकेट 112 रन के भीतर गंवाये. बेन स्टोक्स और जोश टंग ने चार-चार विकेट लिये.

वीडियो: करुण नायर की विदर्भ टीम छोड़ने की तैयारी, भारतीय टेस्ट टीम में सेलेक्शन के बाद फैसला

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement