रोहित-शुभमन ने बैज़बॉल... अपनी टीम की कुटाई देख क्या बोल गए अंग्रेज!
Bazball की हालत खस्ता है. भारत ने अपनी जमीन पर अंग्रेजों का बुरा हाल कर रखा है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स भी अब अपनी टीम को चेतावनी देने के साथ भारत की अपनी बैज़बॉल की खूब तारीफ़ कर रहे हैं.
.webp?width=210)
धर्मशाला टेस्ट के पहले दोनों दिन भारत के नाम रहे. टीम इंडिया ने पहले बोलिंग और फिर बैटिंग में इंग्लैंड को खूब परेशान किया. पहले दिन भारत ने इंग्लैंड को 218 रन पर समेट दिया था. इसके बाद टीम ने बैटिंग में दिन का अंत मजबूत रहते हुए किया. फिर दूसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लिश बोलर्स के हाथ कुछ नहीं लगा. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पूरा सेशन इंग्लैंड के बोलर्स को कूटते हुए निकाल दिया. और यही देख इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स भी इनकी तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
पहले दिन लंच तक भारत ने 46 रन की लीड ले ली थी. रोहित और शुभमन दोनों ही इंग्लैंड के बोलर्स को कूट रहे थे. दिन के पहले तीस ओवर्स में इन्होंने 129 रन बना डाले. मार्क वुड से लेकर शोएब बशीर तक की खूब धुनाई हुई. लंच के वक्त रोहित 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर नाबाद लौटे.
यह भी पढ़ें: मैं नहीं चाहता कि शुभमन... गिल के पापा ने अपने बेटे की बैटिंग पोजिशन पर ये क्या कह दिया!
जबकि शुभमन तो अलग ही रौ में थे. उन्होंने अपने 101 रन में दस चौके और पांच छक्के लगा दिए थे. इनकी बैटिंग देख पूर्व इंग्लिश स्पिनर ग्रेम स्वान ने कहा कि ये लोग अपनी अलग ही बैज़बॉल खेल रहे हैं. स्वान ने कॉमेंट्री के वक्त कहा,
'भारत वाले ग्राउंड पर आकर इंग्लैंड के खिलाफ़ अपनी अलग ही बैज़बॉल खेल रहे हैं. और वो ये काम बहुत, बहुत अच्छे से कर रहे हैं.'
दिन के खेल की शुरुआत से पहले पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर एलेस्टर कुक ने भी अपनी टीम को वॉर्निंग दी थी. उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन जल्दी विकेट लेना बहुत महत्वपूर्ण होगा. TNT स्पोर्ट्स से बात करते हुए कुक बोले थे,
'इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत करनी होगी, उन्हें भारत पर शुरू से ही प्रेशर डालना होगा और बड़े विकेट्स गिराने होंगे. इंग्लैंड अच्छी शुरुआत और गेम में वापसी करने के लिए बेताब होगा.'
हालांकि इंग्लैंड की टीम कुक के मुताब़िक नहीं खेल पाई. इन लोगों ने पहले ही सेशन में 120 से ज्यादा रन दे डाले. इसके बाद के सेशन भी भारत के ही नाम रहे. दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत ने आठ विकेट खोकर 473 रन बना लिए थे. भारत की कुल लीड अब 255 रन की हो गई. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 57, रोहित शर्मा ने 103, शुभमन गिल ने 110, देवदत्त पडिक्कल ने 65 और सरफ़राज़ खान ने 56 रन बनाए. साल 2009 के बाद यह पहली बार है जब भारत के टॉप फ़ाइव के हर बैटर ने कम से कम पचास रन का योगदान दिया हो. ओवरऑल भारत के लिए यह सिर्फ़ चौथी बार हुआ है.
वीडियो: सरफ़राज़ खान बैटिंग करते हुए मार्क वुड को गजब पीट गए!

.webp?width=60)

