The Lallantop
Advertisement

मैं वीज़ा ऑफ़िस में... रोहित को सुन और 'फ़्रस्ट्रेट' हो जाएंगे बेन स्टोक्स!

शोएब बशीर. इंग्लैंड के क्रिकेटर. इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई है. लेकिन बशीर नहीं आ पाए. वीज़ा इशू के चलते उन्हें आधे रास्ते से वापस जाना पड़ा. इस बात से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दुखी हैं.

Advertisement
Rohit Sharma
रोहित ने किया बड़ा खुलासा- मैं वीज़ा ऑफ़िस में नहीं बैठता (फ़ाइल फ़ोटो)
24 जनवरी 2024
Updated: 24 जनवरी 2024 14:25 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शोएब बशीर. इंग्लैंड के क्रिकेटर. इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई है. लेकिन बशीर नहीं आ पाए. वीज़ा इशू के चलते उन्हें आधे रास्ते से वापस जाना पड़ा. इस बात से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दुखी हैं. पहले टेस्ट से पहले, इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा से भी बशीर पर सवाल हुआ. और रोहित ने अपने ही अंदाज में इस पर जवाब दिया.

रोहित ने जियो सिनेमा से कहा,

'शोएब बशीर के लिए हमदर्दी है. दुर्भाग्य से मैं वीज़ा ऑफ़िस में नहीं बैठता कि आपको ज्यादा डीटेल्स दे पाऊं. लेकिन उम्मीद करता हूं कि उन्हें जल्दी ही वीज़ा मिले और वह हमारे देश का लुत्फ़ उठा पाएं.'

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड वाले इंडिया आ तो गए, लेकिन- ‘बैज़बॉल हुआ तो हेलमेट तोड़ दूंगा’

बता दें कि इंग्लैंड की टीम 21 जनवरी को भारत आई. इससे पहले इन्होंने अबू धाबी में ट्रेनिंग की थी. वहां से भारत के लिए जब टीम निकली तो शोएब साथ नहीं आ पाए. उनका वीज़ा नहीं क्लियर हुआ था. सरी में पैदा हुए शोएब के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. उन्हें 23 जनवरी को हैदराबाद पहुंचना था. लेकिन वीज़ा ना मिलने के चलते वह अबू धाबी से ही घर लौट गए. इस मामले पर स्टोक्स ने हाल ही में कहा था,

'एक कप्तान के रूप में मुझे यह बहुत फ़्रस्ट्रेटिंग लगा. हमने दिसंबर में ही स्क्वॉड अनाउंस कर दी थी. और अब बशीर के पास वीज़ा ही नहीं है. मैं उनके लिए बहुत फ़्रस्ट्रेट हूं. मैं नहीं चाहता कि इंग्लैंड टेस्ट टीम में होने का उनका पहला अनुभव इस तरह का हो. लेकिन वह ऐसे हालात से गुजरने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं.

मैंने बहुत सारे ऐसे लोगों के साथ खेला है, जिन्हें ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. मैं इस चीज को बहुत फ़्रस्ट्रेटिंग पाता हूं कि हम किसी प्लेयर को चुनें और वह वीज़ा इशूज़ के चलते हमारे साथ ना हो पाए. खासतौर से युवा प्लेयर्स के लिए. मैं उनके लिए बहुत दुखी हूं. यह फ़्रस्ट्रेट करने वाले हालात हैं, लेकिन बहुत सारे लोग इसे सुलझाने में लगे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्व है और मैं उनके लिए बहुत फ़्रस्ट्रेटेड हूं.'

बता दें कि इंग्लैंड की टीम में बशीर के अलावा भी तीन स्पिनर्स हैं. इनमें सोमरसेट में शोएब के सीनियर जैक लीच, लेस्टशॉ के लेग स्पिनर रेहान अहमद और लेंकशॉ के लेफ़्ट आर्म स्पिनर टॉम हार्टली शामिल हैं. रेहान ने पाकिस्तान के खिलाफ़ एक टेस्ट खेला हुआ हैं. जबकि हार्टली अभी डेब्यू के इंतजार में हैं. इनके अलावा जो रूट भी एक स्पिनर ऑप्शन हो सकते हैं. उन्होंने कई दफ़ा अपनी बोलिंग से इंग्लैंड को विकेट दिलाए हैं.

वीडियो: गाबा में ऑस्ट्रेलिया को तो कूट दिया, लेकिन ऋषभ को असली बात रोहित भैया ने बताई!

thumbnail

Advertisement

Advertisement