The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shubman Gill mums critics after hitting century in the first match as a captain

गिल ने कप्तान बनते ही जड़ा शतक, वो कर दिखाया जो गांगुली और धोनी भी नहीं कर सके थे!

Yashasvi Jaiswal के बाद Shubman Gill ने लीड्स में सेंचुरी लगाकर 5 मैचों की सीरीज की शानदार शुरुआत की. बतौर कप्तान ये उनका पहला ही मैच था और पहली ही इनिंग में उन्होंने 140 बॉल्स में सेंचुरी लगाई.

Advertisement
IndvsEng, India vs England, Leeds Test, Shubman GIll, Shubman Gill Century, Gill Century,
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पहले ही मैच में सेंचुरी जड़ दी. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
20 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 07:40 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने लीड्स में सेंचुरी लगाकर 5 मैचों की सीरीज की शानदार शुरुआत की. बतौर कप्तान ये उनका पहला ही मैच था. पहली ही इनिंग में उन्होंने 140 बॉल्स में सेंचुरी पूरी की. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके लगाए. इंग्लैंड में ये उनकी पहली सेंचुरी है. शतक लगाने केे बाद उनका जश्न देखने लायक था. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की रिटायरमेंट के बाद से सभी लोग गिल को कप्तान बनाने पर सवाल उठा रहे थे. क्योंकि एशिया के बाहर गिल का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं था. लेकिन, बतौर कप्तान पहले ही मैच की पहली ही इनिंग में सेंचुरी जड़कर उन्होंने सब को चुप करा दिया है.

गिल ने खेली कप्तानी इनिंग

दरअसल, मैच के दौरान जब वो बैटिंग करने उतरे थे तब टीम ने 92 रन पर लगातार दो विकेट गंवा दिए थे. टीम को एक लंबी पार्टनरशिप की जरूरत थी. गिल ने यशस्वी के साथ दूसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की और टीम को मुश्किल से उबार दिया. इसके बाद पहले यशस्वी जायसवाल, फिर शुभमन गिल ने सेंचुरी लगाकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया. पहले दिन स्टंप्स तक इंडियन टीम ने 3 विकेट पर 359 रन बना लिए थे. कप्तान शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.  

ये भी पढ़ें : पुजारा ने लाइव टीवी पर वॉन को किया गंदा 'ट्रोल', गावस्कर का रिएक्शन देखने लायक था!

दिग्गजों की सूची में जुड़े गिल

बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए पहले ही मैच में सेंचुरी जड़ने वाले गिल चौथे बैटर हैं. उनसे पहले  विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली ने सिर्फ ऐसा किया था. विजय हजारे ने 1951 में दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ, गावस्कर ने 1976 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ और विराट कोहली ने 2014 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ ये कारनामा किया था.

वीडियो: शुभमन गिल ने रोहित-कोहली का नाम साथ ले लिया, संजय मांगरेकर ने लपेट दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement