'पहलगाम में कराओ भारत-पाक मैच', BCCI-गांगुली को लोगों ने जमकर सुनाया
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि स्पोर्स्ट मस्ट गो ऑन. यानी खेल चलते रहना चाहिए. हालांकि, पहलगाम हमले के बाद गांगुली ने पाक से हर संबंध तोड़ने को सही बताया था.

एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच मैच को लेकर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने गजब पलटी मारी है. पहलगाम हमले (Pahalgham Attack) के बाद जो गांगुली पाकिस्तान से हर संबंध तोड़ने को तैयार थे. अब वही कह रहे हैं कि ‘खेल चलते रहना चाहिए.’ अप्रैल से जुलाई के बीच ऐसा क्या बदल गया ये तो गांगुली ही जानें लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को उनकी ये बात पसंद नहीं आई है. लोग उन्हें और बीसीसीआई को पाकिस्तानी खिलाड़ी फहीम अशरफ की वो इंस्टाग्राम स्टोरी याद दिला रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी आर्मी तिरंगा पहनी एक महिला की मांग भरती दिख रही है.
क्या कहा था गांगुली ने?ज्यादा नहीं तीन महीने पहले की बात है. 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने टूरिस्टों को चुन-चुनकर गोली मारी थी. इसके तीन दिन बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा,
भारत को पाकिस्तान से हर संबंध 100 प्रतिशत तोड़ देना चाहिए. सख्त कदम उठाना बहुत जरूरी है. ये कोई मजाक नहीं है कि हर साल ये (आतंकवादी हमला) होता रहता है. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
आतंकवाद के खिलाफ सौरव गांगुली के इस सख्त तेवर की तब हर किसी ने तारीफ की थी. फिर आया एशिया कप. बीसीसीआई ने तय कर दिया कि ‘न्यूट्रल ग्राउंड’ पर भारत और पाकिस्तान खेल सकते हैं. टूर्नामेंट का शेड्यूल ऐसा बना भारत-पाक सिर्फ एक नहीं तीन-तीन मैच खेल सकते हैं. दोनों को ओमान और यूएई के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है. ऐसे में ग्रुप स्टेज के अलावा नॉकआउट दौर में भी भारत-पाक के बीच मुकाबला लगभग तय माना जा रहा है. अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो भारत-पाक का तीसरा मैच भी पॉसिबल है.
पाकिस्तान से मैच खेलने के इस फैसले पर बीसीसीआई को देश का साथ नहीं मिल पा रहा है. इसी बीच सौरव गांगुली से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कह दिया, ‘स्पोर्ट्स मस्ट गो ऑन.’ यानी 'खेल चलते रहना चाहिए'. उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है.
कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए सौरव गांगुली ने शब्दशः जो कहा है वो पढ़िए. गांगुली बोलेः
मुझे कोई आपत्ति नहीं है. खेल चलते रहना चाहिए. साथ ही, पहलगाम जैसी घटनाएं भी नहीं होनी चाहिए, लेकिन खेल रुकना नहीं चाहिए. आतंकवाद को रोका जाना चाहिए. यह नहीं होना चाहिए. मुझे लगता है कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और ये बीते दिनों की बात हुई. खेल तो होना ही चाहिए.
सोशल मीडिया पर लोगों को गांगुली की ये बातें पसंद नहीं आई हैं. स्पोर्स्ट्स मस्ट गो ऑन बोलते हुए उनके वीडियो पहलगाम हमले की तस्वीरों के साथ एक्स पर पोस्ट किए जा रहे हैं.
सिद्धार्थ नाम के यूजर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फहीम अशरफ की इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें दिखाया गया है कि एक पाकिस्तानी सैनिक भारत माता की मांग में सिंदूर लगा रहा है.उन्होंने इसके साथ सौरव गांगुली का बयान भी शेयर किया है और सोशल मीडिया के लोगों से पूछा है कि उन्हें इस पर क्या कहना है?
रिटायर्ड मेजर पवन कुमार ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा कि सौरव गांगुली के परिवार से कोई फौज में होता तो ये बात नहीं बोलते. उन्होंने बीसीसीआई को भी सलाह दी है कि अगर भारत पाकिस्तान का मैच कराना है तो पहलगाम में कराए ताकि आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों की आत्माएं भी ये मैच देख पाएं और ये भी देख पाएं कि हम कितने ठंडे खून वाले लोग हैं.
वीडियो: भारत-पाकिस्तान मैच पर शिखर धवन से सवाल पूछे जाने पर क्या जवाब मिला?