The Lallantop
Advertisement

सुनील गावस्कर ने केएल राहुल और टीम मैनेजमेंट को जमकर सुना दिया!

कुलदीप की जगह उनादकट को मिला मौका.

Advertisement
Sunil Gavaskar, Kuldeep yadav, INDvsBAN
सुनील गावस्कर हुए गुस्सा (Twitter)
21 दिसंबर 2022 (Updated: 22 दिसंबर 2022, 16:46 IST)
Updated: 22 दिसंबर 2022 16:46 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें मेज़बान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. हालांकि इस मुकाबले में पिछले मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ड्रॉप कर दिया गया. जिसके बाद दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आग बबूला हो गए हैं.

चट्टोग्राम में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने 188 रन से जीत हासिल की थी. इस दौरान कुलदीप यादव ने मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए थे. साथ ही उन्होंने पहली पारी में 40 महत्वपूर्ण रन भी बनाए थे. बावजूद इसके उन्हें दूसरे मैच में मौका नहीं दिया गया. उनकी जगह जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. ऐसे में इस फैसले को लेकर गावस्कर ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

# Sunil Gavaskar ने जताई नाराजगी

सुनील गावस्कर के मुताबिक ये अविश्वसनीय है कि आपने मैन ऑफ द मैच को बाहर बिठा दिया. उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स से कहा,

'मैन ऑफ द मैच चुने गए खिलाड़ी को ड्रॉप करना अविश्वसनीय है. यही एकमात्र शब्द है, जिसका मैं उपयोग कर सकता हूं. ये एक काफी कोमल शब्द है, लेकिन मैं काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना चाहूंगा. ये भरोसे लायक बात नहीं है कि आपने 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया, जिसने 20 में से आठ विकेट हासिल किए थे.'

गावस्कर के मुताबिक टीम में दो और स्पिनर हैं और टीम मैनेजमेंट इनमें से किसी एक खिलाड़ी को बाहर कर सकता था. उन्होंने आगे कहा,

‘आपके पास दो और स्पिनर हैं. तो निश्चित रूप से, इनमें से किसी एक को बाहर किया जा सकता था. लेकिन पिच जिस तरह की दिख रही है, उसे देखते हुए आठ विकेट लेने वाले प्लेयर को खिलाना चाहिए था.’

#KL Rahul ने क्या कहा?

टीम इंडिया के कैप्टन केएल राहुल ने टॉस के बाद कहा है कि कुलदीप को बाहर रखने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा,

‘इस मैच में हमने एक बदलाव किया है, कुलदीप की जगह जयदेव को शामिल किया गया है. कुलदीप को बाहर रखने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह उनादकट के लिए एक शानदार मौका है.’

कुलदीप ने 5 साल में महज 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान वो 34 विकेट ले चुके हैं, जो कि शानदार और बेहतरीन है. चट्टोग्राम टेस्ट के दौरान कुलदीप 22 महीने बाद कोई टेस्ट मैच खेलने उतरे थे. और उन्होंने कमाल का खेल भी दिखाया था. लेकिन अब एक बार फिर उन्हें बाहर बैठना पड़ा है. 

दूसरे टेस्ट के पहले दिन की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 227 रन बनाए. भारत के लिए रविचन्द्रन अश्विन और उमेश यादव ने चार-चार विकेट चटकाए. जबकि लंबे अर्से बाद टीम में वापसी कर रहे जयदेव उनादकट ने दो विकेट अपने नाम किए. 

दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के 227 रन के जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं.

वीडियो: इन खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदकर IPL का खिताब जीत सकती है RCB!

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement