The Lallantop
Advertisement

पचासे-शतक मैटर नहीं करते... ऑस्ट्रेलिया को कूट हिटमैन ने स्पष्ट कर दी इंडिया की प्लानिंग!

IND vs AUS Match, T20 World Cup 2024 Reaction: Rohit Sharma Century वगैरह के चक्कर में नहीं पड़ते हैं. ऑस्ट्रेलिया को दम भर कूटने के बाद उन्होंने बहुत कुछ स्पष्ट कर दिया.

Advertisement
Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, Marcus Stoinis
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को सही कूटा (AP)
pic
सूरज पांडेय
24 जून 2024 (Updated: 25 जून 2024, 14:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा ने धर के कूट दिया. ऑस्ट्रेलिया वाले जब तक कुछ समझ पाते, रोहित मैच लेकर उड़ चुके थे. रोहित की बैटिंग ऐसी थी, कि ऑस्ट्रेलिया वाले बोलर्स हाथ में गेंद लेना ही नहीं चाहते थे. टीम इंडिया के हिटमैन ने सिर्फ़ 19 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. आउट हुए तो 41 गेंदों पर 92 रन बना चुके थे.

इस बैटिंग के दम पर भारत ने टूर्नामेंट में अपराजेय रहते हुए T20 World Cup 2024 के सेमीफ़ाइनल में एंट्री की. मैच के बाद रोहित ने तमाम मुद्दों पर बात की. जीत पर रिएक्ट करते हुए वह बोले,

‘ये काफी संतोषजनक है, खासतौर से जब आप ऐसे खेलते हैं. हमें इस विपक्षी के खतरे का अंदाजा था. लेकिन हमने वो करना जारी रखा, जो हमें बेस्ट पता है. और हम इससे बहुत सारा आत्मविश्वास ले सकते हैं. 200 जाहिर तौर पर अच्छा स्कोर है, लेकिन जब आप ऐसे ग्राउंड्स में खेलते हैं, जहां हवा भी एक फ़ैक्टर है, कुछ भी हो सकता है. लेकिन मैं सोचता हूं कि मैंने कंडीशंस का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया.’

स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ़ करते हुए रोहित बोले,

‘यह देखना बहुत अच्छा था कि हम कैसे उन ओवर्स से निपट रहे थे और साथ ही विकेट्स भी निकाल रहे थे. हमें कुलदीप की मजबूतियां पता हैं, लेकिन आपको उसका इस्तेमाल तभी करना होता है जब जरूरत हो. न्यू यॉर्क में पिच पेस बोलर्स की मददगार थीं, लेकिन हमें पता था कि वह आगे बड़ा रोल प्ले करेंगे.’

यह भी पढ़ें: हिटमैन ने ऐसा कूटा, अमर हो गया मिचल स्टार्क का ओवर!

इस मैच के बाद उन्होंने नॉकआउट्स का प्लान भी बता दिया. रोहित ने कहा कि टीम कुछ भी बदलने नहीं वाली,

‘हम नॉकआउट्स में कुछ अलग नहीं करना चाहते. हम इसी तरह से खेलना चाहते हैं, समझते हैं कि अलग-अलग हालात में लोगों को क्या करने की जरूरत है. और फ़्री होकर खेलते हैं. अभी तक हम इस टूर्नामेंट में ये काम निरंतर करते आए हैं. और सेमी-फ़ाइनल्स में भी हमें यही करने की कोशिश करनी है. इंग्लैंड से खेलना अच्छा होगा. हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला, हम इसी पर फ़ोकस करना चाहते हैं कि एक टीम के रूप में हम क्या कर सकते हैं.’

रोहित ने अपनी बैटिंग पर भी बात की थी. वह बोले,

‘पहले ओवर से ही मैंने देखा था कि वहां बहुत तेज हवा चल रही थी. उन्होंने अपना प्लान बदल दिया, हवा के खिलाफ़ बोलिंग करने लगे, इसलिए मैंने समझा कि ऑफ़ साइड भी खोलनी होगी. आपको हवा का फ़ैक्टर मिला है, लेकिन ये भी समझना होगा कि बोलर्स भी स्मार्ट हैं. इसलिए आपको मैदान की हर साइड खोलनी होगी. जब आप खुले दिमाग से खेलते हैं और एक ही शॉट के बारे में नहीं सोचते, आप फ़ील्ड के हर एरिया को एक्सेस कर सकते हैं.’

रोहित ने बैटिंग के दौरान के अपने माइंडसेट पर भी कॉमेंट किया. उन्होंने कहा,

'यह अच्छा विकेट था. ऐसे शॉट्स खेलने के लिए आपको खुद को बैक करना होता है. मैं कई सालों से ये ट्राई करने की कोशिश कर रहा हूं, खुशी है कि ये आज कर पाया. पचासे और शतक मैटर नहीं करते हैं, मैं इसी तरह से बैटिंग करते हुए आगे बढ़ना चाहता हूं. हां, आप बड़े स्कोर बनाना चाहते हैं, लेकिन इसी वक्त आप ये भी चाहते हैं कि बोलर्स सोचें कि अगला शॉट कहां से आ रहा है, और मैं सोचता हूं कि मैंने आज वो किया.'

इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की थी. इन्होंने बीस ओवर्स में 205 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया वाले 181 तक ही पहुंच पाए. रोहित को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. भारत सेमीफ़ाइनल में 27 जून को इंग्लैंड का सामना करेगा.

वीडियो: हिटमैन ने ऐसी कुटाई की, अमर हो गया मिचल स्टार्क का ओवर!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement