The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS Sunil gavaskar on Rohit sharma test career over ajit agarkar

रोहित का टेस्ट करियर खत्म...गावस्कर ने आगरकर का नाम लेते हुए बड़ी बात कह दी!

IND vs AUS सिडनी टेस्ट में Rohit Sharma इंडियन टीम की स्क्वाड का भी हिस्सा नहीं हैं. Sunil Gavaskar ने Rohit Sharma के सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर बड़ा दावा किया है.

Advertisement
IND vs AUS, Sunil Gavaskar, Test Cricket
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी ( फाइल फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
3 जनवरी 2025 (Published: 01:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma). सिडनी टेस्ट में रोहित इंडियन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. यहां तक कि इंडियन टीम की स्क्वाड में भी रोहित का नाम नहीं है. बावजूद इसके फैन्स से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक लगातार रोहित की चर्चा कर रहे हैं. दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा (Sunil Gavaskar on Rohit Sharma) के सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक रोहित अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल चुके हैं.

स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते हुए सनी पाजी ने कहा कि अब भारतीय टीम रोहित शर्मा से आगे बढ़ने को देखेगी. उन्होंने लंच ब्रेक के दौरान कहा,

मुझे लगता है अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करता है, तो मेलबर्न में खेला गया टेस्ट मैच रोहित शर्मा के करियर का आखिरी साबित होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया साइकल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से शुरू होगा, इसलिए वे किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश करेंगे जो 2027 के फाइनल के लिए उपलब्ध हो. भारत फाइनल में पहुंचता है या नहीं, ये अलग मामला है लेकिन मुझे लगता है कि चयन समिति अब नए प्लेयर्स के तरफ देखेगी. इसलिए शायद हमने रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार देख लिया है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित का नाम सिडनी टेस्ट के स्क्वाड में भी नहीं, बुमराह बोले- 'कप्तान ने खुद को ड्रॉप कर...'

गावस्कर ने आगे कहा रोहित शर्मा के रेस्ट लेने के पीछे अजीत आगरकर का भी रोल हो सकता है. वो बोले,

मेरा मानना है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर सिडनी में ही हैं, इसलिए वह उस फैसले का हिस्सा होंगे जो लिया गया है. हो सकता है कि टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों से भी इस बारे में पूछा गया हो.

दरअसल, सिडनी टेस्ट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. जो कि आमतौर पर टीम का कप्तान अटेंड करता है. उनसे रोहित को सिडनी टेस्ट में खेलने को लेकर सवाल किया गया तो गंभीर उसे टालते नजर आए थे. बाद में ये बात सामने आई कि रोहित ने इस टेस्ट से नाम वापस ले लिया है. यहां सिडनी टेस्ट में टॉस के दौरान जो स्क्वाड लिस्ट आई, उसमें भी रोहित का नाम नहीं था. ऐसे में रोहित अगर सिडनी टेस्ट के बाद रिटायरमेंट का एलान कर देते हैं, तो शायद ही फैन्स को हैरानी होगी.

 

वीडियो: IND vs AUS Test: क्या रोहित शर्मा की कप्तानी जाने वाली है?

Advertisement

Advertisement

()