The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS Jasprit bumrah reaction on rohit sharma not even in squad

IND vs AUS: रोहित का नाम सिडनी टेस्ट के स्क्वाड में भी नहीं, बुमराह बोले- 'कप्तान ने खुद को ड्रॉप कर...'

IND vs AUS: Rohit Sharma ने सिडनी टेस्ट से अचानक से खुद को बाहर कर लिया. इसको लेकर मैच में कप्तानी करने वाले Jasprit bumrah ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
IND vs AUS, Rohit sharma, Jasprit bumrah
रोहित शर्मा को लेकर बुमराह ने टॉस के दौरान प्रतिक्रिया दी (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
3 जनवरी 2025 (Updated: 3 जनवरी 2025, 11:10 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma). इंडियन टेस्ट टीम के कैप्टन ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया. वो भी मैच से ठीक एक दिन पहले. रोहित के अचानक लिए गए इस फैसले को लेकर कई तरह के सवाल उठे. सवाल इस तरह के क्या उन्हें टीम से ड्रॉप तो नहीं कर दिया गया? टॉस के दौरान जो स्क्वाड लिस्ट आई, उसमें भी रोहित का नाम नहीं है.  इसको लेकर टॉस के दौरान मैच में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah on Rohit Sharma) ने बात की है.

बुमराह ने कहा,

“हमारे कप्तान ने इस मैच में रेस्ट करने का विकल्प चुना है. उन्होंने ये करके लीडरशिप दिखाई है. इससे पता चलता है कि टीम में बहुत एकता है. हमारी टीम में कोई स्वार्थ नहीं है. जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करने की कोशिश करेंगे.”

रोहित ने अचानक लिया 'रेस्ट'

दरअसल, रोहित शर्मा इस पूरी सीरीज के दौरान खराब फॉर्म से जूझते रहे.  लगातार टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठते रहे. मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद तो फैन्स रोहित के रिटायरमेंट तक की बात करने लगे.  सिडनी टेस्ट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. जो कि आमतौर पर टीम का कप्तान अटेंड करता है. उनसे रोहित को सिडनी टेस्ट में खेलने को लेकर सवाल किया गया तो गंभीर उसे टालते नजर आए. गंभीर ने कहा कि प्लेइंग इलेवन का फैसला टॉस के वक्त पिच को देखकर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नेट प्रैक्टिस में गौतम गंभीर ने क्या किया जिसे देख तय हो गया कि रोहित शर्मा टीम से बाहर हैं

जिसके बाद से ये कयास लगने लगे कि रोहित को इस मैच में बाहर किया जा सकता है. शाम होते होते ये साफ हो गया कि रोहित ये मैच नहीं खेलेंगे. हालांकि बात ये सामने आई कि रोहित ने खुद का नाम इस मैच से वापस लिया है. उन्होंने इस मैच में रेस्ट लेने का फैसला किया. लेकिन एक और बात जो हैरान करने वाली है, वो है कि रोहित का नाम इंडियन टीम की स्क्वाड में शामिल नहीं है. किसी भी मैच के शुरू होने से पहले दोनों ही टीमें अपनी टीम शीट जारी करती हैं, जिनमें स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ियों के नाम होते हैं. सिडनी टेस्ट के लिए इस लिस्ट में रोहित का नाम नदारद था. इसको लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं.

वीडियो: विराट कोहली से रन नहीं बन रहे, रोहित के रिटायरमेंट का समय, Boxing Day Match पर लल्लनटॉप न्यूजरूम में क्या बहस हो गई?

Advertisement

Advertisement

()