ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस हाई है. और पहले मैच मेंशानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी का जोश तो कुछ ज्यादा ही हाई है. जीत के बादशमी काफी खुश नज़र आए. उन्होंने टीम की खूब तारीफ की. शमी ने कहा कि टीम इंडियाइंडिया के ऊपर अब कोई दबाव नहीं है.