हर्षित-अर्शदीप ने फेरा ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी, ऐसी बैटिंग तो टॉप बैटर्स ने भी नहीं की
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 264 रन बनाए. भारत की जैसी शुरुआत थी उसके बाद ऐसा लगा नहीं था कि भारत इस लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच पाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 264 रन बनाए. हालांकि भारत की जैसी शुरुआत थी उसके बाद ऐसा लगा नहीं था कि भारत इस लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच पाएगा. इसका बड़ा श्रेय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को जाता है. जो काम टीम के कई स्टार बल्लेबाज नहीं कर सके, वह काम टेल एंडर्स ने करके दिखाया. आखिरी ओवर्स में जिस तरह दोनों ने बड़े शॉट्स खेले, फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. इस साझेदारी के कारण ही भारत को इस बड़े स्कोर पहुंचने में बहुत मदद मिली.
आखिरी ओवर्स में अर्शदीप और हर्षित का कमालअर्शदीप जब उतरे तब भारत का स्कोर 226 पर 8 विकेट था. भारत के पास 5 ओवर थे, ऐसे में लोगों को लगा कि शायद जल्द ही भारत की पारी सिमट जाएगी. हालांकि, अर्शदीप और हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलियाई उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दोनों ने 9वें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की. इस दौरान हर्षित राणा ने 18 गेंदों में 24 रन बनाए. इसमें तीन चौके शामिल थे. यह तीनों चौके राणा ने जंपा के एक ही ओवर में लगाए. अर्शदीप सिंह ने भी 14 गेंदों में 13 बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. अर्शदीप सिंह ने घातक पेसर मिचेल स्टार्क के ओवर में यह चौके लगाए. स्टार्क ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप को ही बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा.
भारत की शुरुआत नहीं रही अच्छीइससे पहले, भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. इस मैच के लिए टीम में शामिल किए गए जेवियर्स बार्टलेट ने कप्तान शुभमन गिल (09) और कोहली के विकेट चटकाकर भारत को शुरुआती झटके दिए. रोहित शर्मा ने पहले धीमी बल्लेबाजी की. रोहित ने एक समय हेजलवुड की लगातार 17 गेंद डॉट खेली. वह और अय्यर दोनों ही पिच पर नमी और मूवमेंट के कारण काफी सतर्क दिखे. लेकिन, 50 गेंद खेलने के बाद रोहित अच्छी लय में दिखे. रोहित ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. 97 गेंदों की उनकी पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल थे. वो स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हुए.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने दो जीरो के बाद ऐसा इशारा किया, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
आखिरी ओवर्स में हुई अहम साझेदारीवहीं, उनका साथ देने वाले श्रेयस अय्यर भी अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा समय टिक नहीं सके. 61 रन का योगदान देकर वह भी जंपा की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल (11) भी जंपा की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए. हर्षित और अर्शदीप से पहले अक्षर और वाशिंगटन सुंदर (12) ने छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़े. हालांकि, दोनों लंबी पारी नहीं खेल सके. अक्षर को जंपा ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया. अक्षर ने 41 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाए. वहीं, सुंदर 12 रन बनाकर जेवियर्स बार्टलेट का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जंपा ने चार, जेवियर्स बार्टलेट ने तीन और मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए. आपको बता दें कि बार्टलेट और जंपा को इस मैच के लिए बदलाव करके टीम में शामिल किया गया था. उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ.
वीडियो: ओलंपियन नीरज चोपड़ा का टेरिटोरियल आर्मी में हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल