The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • virat kohli adelaide gesture viral hints retirement ind vs aus

विराट कोहली ने दो जीरो के बाद ऐसा इशारा‍ किया, सोशल मीड‍िया पर मच गया हंगामा

विराट कोहली एडिलेड में चार गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें जेवियर बार्टलेट ने आउट किया. कोहली का यह करियर में पहली बार लगातार दूसरा डक है.

Advertisement
virat kohli, cricket news, ind vs aus
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में खाता नहीं खोल पाए हैं. (Photo-screengrab)
pic
रिया कसाना
23 अक्तूबर 2025 (Published: 01:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर डक हो गए. पर्थ में जब कोहली खाता नहीं खोल पाए तो लोगों को लगा कि वो अपने पसंदीदा मैदान एडिलेड में शानदार पारी खेलेंगे. हालांकि, कोहली ने एक बार फिर निराश किया. कोहली के करियर में ऐसा पहली बार हुआ जब वो लगातार दूसरी बार डक हुए, लेकिन इसके बाद उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला. कोहली ने जिस तरह इस जेश्र पर रिएक्शन दिया उससे लोग अलग-अलग अंदाजा लगाने लगे हैं.

कोहली के लिए खास है एडिलेड

कोहली के लिए एडिलेड का मैदान पर बहुत खास है. इस मैदान पर उन्होंने पांच शतक लगाए हैं. वह 18 पारियों में 975 रन बना चुके हैं. कोहली का अब इस मैदान पर कोई मैच खेलना मुश्किल है. शायद यही कारण है कि फैंस ने खड़े होकर इस मैदान पर उनके शानदार इतिहास को एक अच्छी विदाई देने का फैसला किया और कोहली को स्टैंडिंग ओवेशन दिया. कोहली ने भी दर्शकों की भावना का क़दर करते हुए अपना ग्लव्स उन्हें दिखाकर अभ‍िवादन स्वीकार किया. लेकिन, उनके इस जेश्चर पर अब लोगों का तरह-तरह का रिएक्शन सामने आ रहा है. कुछ का मानना है कि ये कहीं रिटायरमेंट का इशारा तो नहीं है.   

यह भी पढ़ें- दो मैच, दो जीरो! विराट 'आउट ऑफ फॉर्म'? बार्टलेट ने ज़िंदगी बदल दी, हालात बदल दिए 

सोशल मीड‍िया पर कैसे रिएक्शंस आए?

उमर राउ नाम के यूजर ने लिखा, 

विराट कोहली रिटायर हो गए? उनके हाथ का जेश्र कुछ कहता है. कोहली क्राउड को धन्यवाद कह रहे थे. शायद यह उनका आखिरी वनडे था. एक युग का अंत?

दिलकेश मीना नाम के यूजर ने लिखा, 

एडिलेड के दर्शकों का अच्छा जेश्चर. क्राउड विराट कोहली को डक के बाद स्टैंडिंग ओवेशन दे रही है. 

अर्जुन नाम के यूजर ने लिखा, 

फैंस को विराट कोहली ने गुड बाय किया. यह शायद ऑस्ट्रेलिया में उनकी आखिरी सीरीज है. शायद हम आखिरी बार विराट कोहली को वनडे में देख रहे हैं. हम यह अंत स्वीकार नहीं कर सकते, लेकिन यह गॉड का प्लान है.

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने  तीन बदलाव किए. फिलिप, नाथन एलिस और मैथ्यू कुहनेमन की जगह एलेक्स कैरी, जेवियर बार्टलेट और एडम जंपा को टीम में शामिल किया. आपको बता दें कि जेवियर बार्टलेट ने ही कोहली को एलबीडब्ल्यू किया और साथ ही शुभमन गिल को भी पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है. एडिलेड में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 264 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने पचासा जड़ा.

वीडियो: ओलंपियन नीरज चोपड़ा का टेरिटोरियल आर्मी में हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Advertisement

Advertisement

()