The Lallantop
Advertisement

Asia Cup 2022: #IndvsPak के पहले बदला कपिल देव का स्वर, कहा - 'एक बड़े प्लेयर के रेस्ट करने से...'

कोहली एक ब्रेक के बाद एशिया कप में वापसी कर रहे हैं.

Advertisement
Kapil Dev on Virat Kolhi
कपिल देव और विराट कोहली (फाइल फोटो)
28 अगस्त 2022 (Updated: 28 अगस्त 2022, 17:32 IST)
Updated: 28 अगस्त 2022 17:32 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप में इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है. इसके ठीक पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है. कपिल देव ने कहा है कि नेशनल टीम में प्रभावशाली खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलते देखना अच्छा है. जब सीनियर प्लेयर्स रेस्ट करते हैं, तो प्रभावशाली युवा प्लेयर्स को भी मौका मिलता रहता है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स जब रेस्ट लेते हैं तब दीपक हूडा, संजू सैमसन और शुभमन गिल जैसे प्लेयर्स को खुद को साबित करने का मौका मिलता है. 1983 के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव ने कहा कि मौजूदा टीम में चल रहा ये चलन अच्छा है. ये पुराने दौर से अलग भी है. पहले के दौर में सीनियर्स को बाहर नहीं किया जा सकता था.

# Kapil Dev on Indian Team

कपिल ने अनकट पर बातचीत करते हुए कहा,

‘टीम में कौन है और कौन नहीं, इससे आजकल कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमारे जमाने में अगर कोई बड़ा नाम टीम में रहता है तो उसे खिलाना लाज़मी होता था. आप उसे बैठा नहीं सकते थे. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये मानसिकता बदल गई है. अब विराट, रोहित या अश्विन जैसे बड़े प्लेयर्स रेस्ट भी करते हैं, या बाहर होते हैं तो भी फ़र्क नहीं पड़ता. प्लेयर्स का माइंडसेट बदल गया है, जो कि अच्छी बात है. कौन बड़ा नाम है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. सिर्फ इस बात से फ़र्क पड़ता है कि कौन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.’

इंडिया और पाकिस्तान के मैच के साथ ही विराट कोहली की वापसी भी होनी है. कपिल देव ने कुछ समय पहले टीम में विराट की जगह पर सवाल खड़ा किया था. लेकिन इस बातचीत के दौरान कपिल का रुख बदला-बदला नजर आया. कपिल ने कहा कि वर्ल्ड कप और एशिया कप के बीच बहुत मैच नहीं हैं. और कोहली को ज्यादा-से-ज्यादा मैच खेलने चाहिए. इससे उन्हें फॉर्म में लौटने में आसानी होगी. इससे एक पॉजिटिव माइंडसेट भी बनेगा.

# Kapil Dev on Virat Kohli

कपिल से पूछा गया कि क्या एशिया कप 2022 T20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली का आखिरी ऑडिशन माना जाना चाहिए. इसके जवाब में कपिल ने कहा,

‘मुझे ऐसा नहीं लगता. हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए. मेरे हिसाब से हमें आखिरी ऑडिशन, लास्ट चांस जैसी बातों का जिक्र नहीं करना चाहिए. मैं उनसे सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि उन्हें ढेर सारे मैच खेलने चाहिए. कभी-कभी आपको बहुत सारे ब्रेक्स नहीं लेने चाहिए. वो एक प्रॉफेशनल हैं और उन्हें इससे दिक्कत नहीं होनी चाहिए. मुझे लगता है कि उन्हें ज्यादा-से-ज्यादा मैच खेलना चाहिए. वो बहुत जरूरी है. जब आप रन बनाने लगते हैं, तब सोचने का तरीका भी बदल जाता है.’

33 साल के कोहली पिछले कुछ वक्त से आउट-ऑफ-फॉर्म चल रहे हैं. जुलाई 2022 में कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट मैच, दो T20I और दो वनडे मैच खेलकर सिर्फ 76 रन बनाए. इसके बाद से ही कोहली ब्रेक पर चल रहे हैं. कोहली की वापसी एशिया कप में उनके 100वें इंटरनेशनल T20I मैच के साथ होगी. इस मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से होने वाला है. 

जिस टीम के लिए डर रहे हो, वही टीम एशिया कप डिफेंड कर लेगी!

thumbnail

Advertisement

Advertisement