पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. जिसका दूसरा मुकाबलासोमवार, 2 जनवरी से कराची नेशनल स्टेडियम में शुरू हुआ है. मैच में न्यूज़ीलैंड नेटॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. और दोनों कीवी ओपनर ने शतकीय साझेदारी करनिभाई. जिसके बाद एक बार फिर से वहां की पाटा पिच को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.कराची पिच की कंडीशन को देखकर आइसलैंड क्रिकेट ने मजेदार ट्वीट किया है. देखिएवीडियो.